'कुमकुम भाग्या' फेम अंजुम फकीह ने हाल ही में अपनी मां के साथ पहला उमराह किया. अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की.
अंजुम ने कहा कि उन्होंने 2 साल पहले अपनी मां से वादा किया था कि मैं उन्हें उमरा करने के लिए ले जाऊंगी.
अंजुम ने आगे कहा कि वो वर्क कमिटमेंट की वजह से उनके साथ नहीं जा पा रही थी. पर इस साल, मैंने आखिरकार अपना वादा पूरा किया.
एक्ट्रेस ने कहा कि यह मेरा और मेरी मां का पहला उमराह है. वहीं मक्का और मदीना के पवित्र शहरों की हमारी पहली तीर्थयात्रा है.
अंजुम ने बताया कि जब आप काबा की ओर देखते हैं और कोई दुआ करते हैं, तो उसका जवाब ज़रूर मिलता है. मेरी आंखों में आंसू थे.
एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ उमराह के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.