Anjum Fakih ने अपने पहले उमराह पर कहा- 'अपनी मां से किया वादा पूरा...'

By Editorji News Desk
Published on | Mar 01, 2024

अंजुम ने किया पहला उमराह

'कुमकुम भाग्या' फेम अंजुम फकीह ने हाल ही में अपनी मां के साथ पहला उमराह किया. अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की.

Image Credit: Instagram

पूरा करना था मां से किया वादा

अंजुम ने कहा कि उन्होंने 2 साल पहले अपनी मां से वादा किया था कि मैं उन्हें उमरा करने के लिए ले जाऊंगी.

Image Credit: Instagram

काम की वजह से नहीं जा पाई

अंजुम ने आगे कहा कि वो वर्क कमिटमेंट की वजह से उनके साथ नहीं जा पा रही थी. पर इस साल, मैंने आखिरकार अपना वादा पूरा किया.

Image Credit: Instagram

मेरा पहला उमराह

एक्ट्रेस ने कहा कि यह मेरा और मेरी मां का पहला उमराह है. वहीं मक्का और मदीना के पवित्र शहरों की हमारी पहली तीर्थयात्रा है.

Image Credit: Instagram

एक बेहतरनी अनुभव था

अंजुम ने बताया कि जब आप काबा की ओर देखते हैं और कोई दुआ करते हैं, तो उसका जवाब ज़रूर मिलता है. मेरी आंखों में आंसू थे.

Image Credit: Instagram

अंजुम ने शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ उमराह के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Image Credit: Instagram