फिल्म एनिमल में बॉबी देओल ने अपने किरदार से बिना बोले फिल्म में ऐसा इम्पेक्ट छोड़ा कि उनकी तारीफ करने से लोग खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
हाल ही में बॉबी देओल ने बताया कि उनके परिवार में भाई सनी देओल से लेकर पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर का 'एनिमल' देखकर क्या रिएक्शन था.
बॉबी ने बताया कि फिल्म में उनका डेथ सीन देख कर उनकी मां ने उनसे कहा था, 'ऐसी फिल्में मत किया कर, मुझसे नहीं देखा जाता.'
हालांकि उन्हें इस बात की काफी खुशी थी कि उन्हें मेरी 'एनिमल' में परफॉर्मेंस देखने के बाद कई दोस्तों ने मां को कॉल करके बधाइयां दी.
प्रकाश कौर ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी नहीं देखी थी क्योंकि आखिर में उसमें धर्मेंद्र की मौत हो जाती है.
फिल्म कमाई के मामले में भी धूम मचा रही है. इस फिल्म सिर्फ इंडिया में ही 300 करोड़ और वर्ल्ड वाइड एनिमल ने 450 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.