संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में अपने रोल के लिए तृप्ति को बेहद प्यार और सराहना मिल रही है. फिल्म में उन्होंने रणबीर संग कई बोल्ड सीन दिए हैं.
तृप्ति ने 'एनिमल' में जोया नाम की लड़की का किरदार निभाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस किरदार के लिए एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी ऑडिशन दिया था?
कहा जा रहा है कि सारा ने जोया के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, 'एनिमल' टीम सारा के ऑडिशन से बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थी.
रिपोर्ट की मानें तो उन्हें लगा कि बोल्ड किरदार के लिए सारा को कास्ट करना सही नहीं रहेगा, लेकिन तृप्ति के ऑडिशन से पूरी टीम बहुत खुश थी.
सारा और संदीप रेड्डी वागां ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पर जो भी हो सोशल मीडिया यूजर्स इसे डायरेक्टर का सही फैसला बता रहे हैं.
फिल्म ने महज 6 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म 500 करोड़ी बन चुकी है.