Animal: तृप्ति डिमरी नहीं सारा अली खान बनने वाली थीं 'जोया'?

By Editorji News Desk
Published on | Dec 07, 2023

तृप्ति डिमरी को मिल रही वाहवाही

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में अपने रोल के लिए तृप्ति को बेहद प्यार और सराहना मिल रही है. फिल्म में उन्होंने रणबीर संग कई बोल्ड सीन दिए हैं.

Image Credit: instagram

सारा ने दिया था जोया के लिए ऑडिशन?

तृप्ति ने 'एनिमल' में जोया नाम की लड़की का किरदार निभाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस किरदार के लिए एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी ऑडिशन दिया था?

Image Credit: instagram

क्यों रिजेक्ट हुईं सारा अली खान?

कहा जा रहा है कि सारा ने जोया के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, 'एनिमल' टीम सारा के ऑडिशन से बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थी.

Image Credit: instagram

किरदार के लिए सार नहीं लगी सही

रिपोर्ट की मानें तो उन्हें लगा कि बोल्ड किरदार के लिए सारा को कास्ट करना सही नहीं रहेगा, लेकिन तृप्ति के ऑडिशन से पूरी टीम बहुत खुश थी.

Image Credit: instagram

सारा या वांगा ने नहीं किया रिएक्ट

सारा और संदीप रेड्डी वागां ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पर जो भी हो सोशल मीडिया यूजर्स इसे डायरेक्टर का सही फैसला बता रहे हैं.

Image Credit: instagram

'एनिमल' की कमाई

फिल्म ने महज 6 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म 500 करोड़ी बन चुकी है.

Image Credit: instagram