एक्टर ने शो में आई दो महिला कंटेस्टेंट की तारीफ की जो गांव में बदलाव लाने के लिए सरपंच बन कर काम कर रही है.
महानायक ने अपने शो में श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनको नव्या पर गर्व है.
अमिताभ ने शो में दोनों महिलाओं की इंस्पायरिंग कहानी सुनाने के बाद बताया कि कॉलेज की कई लड़कियां भी एक साथ मिलकर गांव की महिलाओं की मदद करती हैं.
बिग बी ने कहा कि मैंने सुना है कि गांव में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान घर से दूर जंगल में रहना पड़ता है.
अमितान ने कहा कि मुझे बताने में गर्व महसूस होता है कि मेरी नातिन नव्या नवेली नंदा भी उसी कैंपेन का हिस्सा है, जो छोटे कॉटेज बनाते हैं.
एक्टर ने बताया कि पीरियड्स वाली महिलाओं के लिए कॉटेज बनाने का आइडिया नव्या का ही था. आशा करता हूं लोग भी प्रेरणा लें.