नव्या करती हैं पीरियड्स में महिलाओं की मदद: अमिताभ

By Editorji News Desk
Published on | Sep 12, 2023

दो महिलाओं की तारीफ की

एक्टर ने शो में आई दो महिला कंटेस्टेंट की तारीफ की जो गांव में बदलाव लाने के लिए सरपंच बन कर काम कर रही है.

Image Credit: Instagram

नेशनल टीवी पर लिया नव्या का नाम

महानायक ने अपने शो में श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनको नव्या पर गर्व है.

Image Credit: Instagram

सुनाई इंस्पायरिंग कहानी

अमिताभ ने शो में दोनों महिलाओं की इंस्पायरिंग कहानी सुनाने के बाद बताया कि कॉलेज की कई लड़कियां भी एक साथ मिलकर गांव की महिलाओं की मदद करती हैं.

Image Credit: Instagram

महिलाओं की बताई दिक्कतें

बिग बी ने कहा कि मैंने सुना है कि गांव में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान घर से दूर जंगल में रहना पड़ता है.

Image Credit: Instagram

बताई गर्व की बात

अमितान ने कहा कि मुझे बताने में गर्व महसूस होता है कि मेरी नातिन नव्या नवेली नंदा भी उसी कैंपेन का हिस्सा है, जो छोटे कॉटेज बनाते हैं.

Image Credit: Instagram

नव्या का आइडिया

एक्टर ने बताया कि पीरियड्स वाली महिलाओं के लिए कॉटेज बनाने का आइडिया नव्या का ही था. आशा करता हूं लोग भी प्रेरणा लें.

Image Credit: InstagramRead More