Amala Paul ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

By Editorji News Desk
Published on | Jan 04, 2024

साउथ एक्ट्रेस हुईं प्रेग्नेंट

साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल ने फैंस को गुड न्यूज दी है. जगत देसाई से शादी करने के दो महीने बाद एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की है.

Image Credit: Instagram

शेयर की फोटोज

अमला पॉल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ झलक रहा है. फोटो में वह अपने पति के सीने में नजर आई हैं.

Image Credit: Instagram

अमला का खास पोस्ट

फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, अब आपके साथ मुझे पता चल गया कि 1 प्लस 1 तीन हो सकते हैं. इस पोस्ट पर फैंस खूब बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

Image Credit: Instagram

फैंस हुए खुश

अमला के पोस्ट शेयर करते ही सोसल मीडिया पर बधाई देनें वालों का तांता लग गया. प्रेग्नेंसी के फोटोशूट में कपल का प्यार देखकर फैंस दोनों की तारीफ कर रहे,

Image Credit: Instagram

नवंबर में की थी दूसरी शादी

6 नवंबर को अमला ने ब्वॉयफ्रेंड जगत के साथ दूसरी शादी की थी. एक्ट्रेस की पहली शादी केवल 3 साल तक ही चली थी.

Image Credit: Instagram

कई फिल्मों में आ चुकीं नजर

अमला ने भोला, थलाइवा, कादेवर, अदाई और रातसासन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.

Image Credit: Instagram