एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर की फीस बढ़ोतरी को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एक्टर ने अपनी फीस में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.
रिपोर्ट की मानें तो आमतौर पर एक फिल्म के लिए वो लगभग 100 करोड़ चार्ज करते हैं और अब उन्होंने इसे बढ़ा कर 150 करोड़ कर दिया है.
खबरों की मानें तो 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'पुष्पा 2' के डिजिटल राइट्स 250-300 करोड़ में नेटफ्लिक्स को बेचे गए हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म की बात करें तो सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2' इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कहा जा रहा है कि अल्लू ने जवान निर्देशक एटली के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट साइन किया है और'पुष्पा 2' की रिलीज के बाद उस पर काम शुरू करेंगे.