Alia-Ranbir Anniversary: शादी के 2 साल पूरे होने पर जानिए किस्से

By Editorji News Desk
Published on | Apr 14, 2024

शादी के दो साल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी के दो साल पूरे हो गए है.इन दोनों ने मुंबई में ही शाही शादी की थी.

Image Credit: Instagram

करण को बताए किस्से

आलिया ने शादी के बाद कॉफी विद करण के शो पर अपने प्यार की किस्सा शेयर किया था. बताया था कि कैसे दीवनगी बढ़ती गई.

Image Credit: Instagram

बचपन से दीवानी थी आलिया

आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के सेट पर रणबीर कपूर को देखकर दीवानी हो गई थी.

Image Credit: Instagram

ऐसे हुई बात शुरू

आलिया और रणबीर ने ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ काम किया था. दोनों को वर्कशॉप अटेंड करने जाना था. ऐसे ही दोनों की बात शुरु हो गई थी.

Image Credit: Instagram

कब दोनों को हुआ प्यार?

जब ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए दोनों को जाना था तो फ्लाइट में दोनों के बीच खूब बातें हुई तो यही से दोनों के बीच दोस्ती का बॉन्ड बन गया.

Image Credit: Instagram

शूटिंग में आए करीब

'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग 5 साल तक चली. इन 5 सालों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर ये दोनों साथ में समय बिताने लगे.

Image Credit: Instagram

प्रेग्नेंसी की न्यूज

शादी के ढाई महीने बाद यानि 27 जून 2022 को आलिया ने हॉस्पिटल से सोनोग्राफी (प्रेग्नेंसी जांच) की तस्वीर शेयर कर फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज सुनाई.

Image Credit: Instagram

राहा का जन्म

5 नवंबर 2022 को आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम राहा कपूर रखा गया. राहा आज डेढ़ साल की हो गई है.

Image Credit: Instagram