एक्टर जयदीप अहलावत हाल ही में फिल्म जाने-जान में नजर आए थे. अब एक्टर ने सौरभ सचदेवा से खास-बातचीत की और अपनी फिल्मों के बारे में बताया.
जयदीप ने बताया कि उन्होंने लगभग 80% अपनी फिल्में नहीं देखी हैं. उनका मानना है कि बाद में खुद का ही काम उन्हें खराब लगता है.
जयदीप ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह खुद को स्क्रीन पर नहीं देखते हैं. जयदीप ने सिर्फ अपनी सीरीज 'पाताल लोक' और फिल्म 'राजी' देखी है.
एक्टर ने बताया कि आलिया और मेघना ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने 'राजी' नहीं देखी तो वो दोनों उनका नंबर ब्लाॉक कर देंगी.
जयदीप ने बताया है कि उन्होंने राजी आलिया और मेघना की वजह से देखी. 'जब उन्होंने धमकी दी तो इसके बाद मैं चौथी स्क्रीनिंग में गया था.'
'राजी' साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट विक्की कौशल और जयदीप अहलावत अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.