Alia और Meghna ने दी थी Jaideep को नंबर ब्लॉक करने की धमकी

By Editorji News Desk
Published on | Oct 12, 2023

'जाने-जान' में आए नजर

एक्टर जयदीप अहलावत हाल ही में फिल्म जाने-जान में नजर आए थे. अब एक्टर ने सौरभ सचदेवा से खास-बातचीत की और अपनी फिल्मों के बारे में बताया.

Image Credit: jaideepahlawat

अपनी 80% फिल्में नहीं देखी

जयदीप ने बताया कि उन्होंने लगभग 80% अपनी फिल्में नहीं देखी हैं. उनका मानना है कि बाद में खुद का ही काम उन्हें खराब लगता है.

Image Credit: jaideepahlawat

खुद को स्क्रीन पर नहीं देखते जयदीप

जयदीप ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह खुद को स्क्रीन पर नहीं देखते हैं. जयदीप ने सिर्फ अपनी सीरीज 'पाताल लोक' और फिल्म 'राजी' देखी है.

Image Credit: jaideepahlawat

आलिया-मेघना ने दी थी धमकी

एक्टर ने बताया कि आलिया और मेघना ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने 'राजी' नहीं देखी तो वो दोनों उनका नंबर ब्लाॉक कर देंगी.

Image Credit: jaideepahlawat

आलिया-मेघना के कहने पर देखी फिल्म

जयदीप ने बताया है कि उन्होंने राजी आलिया और मेघना की वजह से देखी. 'जब उन्होंने धमकी दी तो इसके बाद मैं चौथी स्क्रीनिंग में गया था.'

Image Credit: jaideepahlawat

2018 में आई थी 'राजी'

'राजी' साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट विक्की कौशल और जयदीप अहलावत अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

Image Credit: jaideepahlawatगोवा बीच पर Tejasswi