बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्तों के बारे में दुनिया चाहे कितनी बातें बनाए, लेकिन वह सभी को नजरअंदाज कर एक-दूसरे पर प्यार जताते
कपल को लेकर खबरे थी कि ये कपल अलह हो रहा है, ऐश्वर्या साथ में नहीं रहती है. दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई है.
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी. पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने सात जन्मों की कसमें खाई थीं. इस बात को 17 साल हो चुके हैं.
अब 17वीं सालगिरह के मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली सेल्फी शेयर की और साथ में रेड हार्ट इमोजी भी ड्रॉप किया. ऐसा ही अभिषेक ने भी किया.
कपल ने एक ही फोटो अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की और रेड हार्ट इमोजी के जरिए फीलिंग्स बयां की.
इस तस्वीर में आराध्या बच्चन को देखकर भी फैन्स ने वाहवाही की.कई फैंस ने आराध्या को सुंदर कहा.
एक्टर के पोस्ट पर ईशा देओल, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, अंकुर भाटिया समेत अन्य ने रेड हार्ट इमोजी से इस तस्वीर पर रिएक्शन दिया है.