Gadar 2 की सफलता के बाद सनी देओल के हाथ लगे कई प्रोजेक्ट्स!

By Editorji News Desk
Published on | Oct 18, 2023

'गदर 2' की सफलता से गदगद

सनी देओल इन दिनों 'गदर 2' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म की सफलता का असर है कि इन दिनों एक्टर के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं.

Image Credit: iamsunnydeol

फैंस कर रहे 'गदर 3' का इंतजार

'गदर 2' की सफलता के बाद फैंस 'गदर 3' का इंतजार कर रहे है. अनिल शर्मा पहले ही इसका संकेत दे चुके हैं. खबरों की मानें तो इसकी कहानी पर काम चल रहा है.

Image Credit: iamsunnydeol

'लाहौर 1947' में आएंगे नजर

सनी देओल की पहली कंफर्म फिल्म 'लाहौर 1947' है, जिसमें आमिर खान कैमियो रोल प्ले करेंगे. इसे आमिर ही प्रोड्यूस करने वाले हैं.

Image Credit: iamsunnydeol

रामायण का हिस्सा होंगे सनी!

खबरें आई थीं कि नितेश तिवारी की रामायण में सनी भगवान हनुमान का किरदार प्ले करेंगे. बता दें कि इसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में है.

Image Credit: iamsunnydeol

'अपने 2' पर चल रहा काम

फिल्म 'अपने 2' में सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी फिर से एक साथ आने वाले हैं. हाल ही में बॉबी ने बताया था कि 'अपने 2 की स्क्रिप्ट्स पर काम जारी है.'

Image Credit: iamsunnydeol

पैन-इंडिया प्रोजेक्ट किया साइन

खबरों की मानें तो सनी ने एक और देशभक्ति पर आधारित पैन-इंडिया प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसे सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'पुष्पा' के निर्माता बनाएंगे.

Image Credit: iamsunnydeolUT 69 Trailer OUT: ज