आमिर खान की बेटी आयरा खान 8 मई को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर परिवार के लोगों और दोस्त आयरा को बर्थडे विश कर रहे हैं.
आयरा का शादी के बाद ये पहला जन्मदिन है. उनके बर्थडे पर पति नुपुर शिखरे ने पत्नी को खास अंदाज में बर्थडे की मुबारकबाद दी.
नुपुर ने आयरा खान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया और एक खूबसूरत अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है, जोकि कपल के वेडिंग फेस्टिविटिज की है.
फोटो में नुपुर ऑल ब्लैक लुक में हैं. वहीं,आयरा के हाथ शादी की मेहंदी से रचे हैं और वो ब्लैक रंग की पैंट पर लहंगे का लाल रंग का ब्लाउज पहने हुए हैं.
3 जनवरी 2024 को आयरा ने अपने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से शादी रचाई थी. आयरा-नुपुर की शादी राजस्थान में बेहद आलीशान अंदाज में हुई थी.
आमिर खान ने बेटी और दामाद के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी.