आमिर की बेटी आयरा खान की अतरंगी तस्वीर शेयर कर पति ने कहा-हैप्पी बर्थड

By Editorji News Desk
Published on | May 08, 2024

हैप्पी बर्थडे

आमिर खान की बेटी आयरा खान 8 मई को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर परिवार के लोगों और दोस्त आयरा को बर्थडे विश कर रहे हैं.

Image Credit: Instagram

पति ने दी बधाई

आयरा का शादी के बाद ये पहला जन्मदिन है. उनके बर्थडे पर पति नुपुर शिखरे ने पत्नी को खास अंदाज में बर्थडे की मुबारकबाद दी.

Image Credit: Instagram

अतरंगी तस्वीर की शेयर

नुपुर ने आयरा खान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया और एक खूबसूरत अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है, जोकि कपल के वेडिंग फेस्टिविटिज की है.

Image Credit: Instagram

पयजामा पर पहनी चोली

फोटो में नुपुर ऑल ब्लैक लुक में हैं. वहीं,आयरा के हाथ शादी की मेहंदी से रचे हैं और वो ब्लैक रंग की पैंट पर लहंगे का लाल रंग का ब्लाउज पहने हुए हैं.

Image Credit: Instagram

इसी साल की शादी

3 जनवरी 2024 को आयरा ने अपने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से शादी रचाई थी. आयरा-नुपुर की शादी राजस्थान में बेहद आलीशान अंदाज में हुई थी.

Image Credit: Instagram

आमिर ने दी थी पार्टी

आमिर खान ने बेटी और दामाद के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी.

Image Credit: Instagram