शादी के बाद आरती सिंह की हुई पहली रसोई,ये डिश पकाती दिखीं एक्ट्रेस

By Editorji News Desk
Published on | May 07, 2024

आरती की पहली रसोई

आरती लगातार अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर रही हैं. अब उन्होंने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Image Credit: Instagram

पोस्ट की तस्वीरें

आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें वो किचन में खड़ी कुछ मीठा पकाती नजर आ रही हैं.

Image Credit: Instagram

आरती ने बनाया हलवा

आरती ने अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया.फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'पहली रसोई- मिठास और प्यार से भरपूर.'

Image Credit: Instagram

इस दिन की शादी

'बिग बॉस 13' फेम और एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग सात फेरे लिए थे. तभी से वो चर्चा में बनी हुई हैं .

Image Credit: Instagram

कई सितारे हुए शामिल

आरती सिंह ने पूरे रीति -रिवाज के साथ सात फेरे लिए हैं. उनकी शादी में टीवी के तमाम सितारों के अलावा मामा गोविंदा भी शामिल हुए थे.

Image Credit: Instagram

ससुराल में हुआ भव्य स्वागत

आरती का ससुराल में काफी ग्रैंड तरीके से स्वागत हुआ है.जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

Image Credit: Instagram