इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है फिल्म देवदास का. 'डोला रे डोला तन डोला' गाने में माधुरी और ऐश्वर्या ने दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करते हुए डांस किया था.
करण जौहर की इस फिल्म में दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में रणवीर को पंजाबी और आलिया को बंगाली परिवार से दिखाया गया है.
इस फिल्म में कोलकाता बहुत करीब से नजर आता है, बात कोलकाता की हो और दुर्गा पूजा ना दिखाई जाए ऐसा कैसे हो सकता है.
परिणीता फिल्म में सजंय दत्त को दुर्गा पूजा करते हुए दिखाया गया है. फिल्म में इस दौरान निभाई जाने वाली रस्मों को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है
रणबीर और आलिया भट्ट की फिल्म में भी दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से दिखाया गया है. एक सीन में रणबीर के पूजा पंडाल में जूतो के पहनने पर विवाद भी हुआ था.
रणवीर और अर्जुन स्टारर ये फिल्म कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में प्रियंका दुर्गा पूजा पंडाल में अपने प्रेमी का इंतजार करती हैं.
इस फिल्म में आयुष्मान को जिस लड़की से प्यार होता है वो कोलकाता की होती है और इसी बीच दोनों को दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है.
2013 में आई फिल्म लुटेरा की शुरुआत दुर्गा पूजा से होती है. जहां पाखी यानी सोनाक्षी सिन्हा अपने परिवार का परिचय देती है. जो दर्शको का ध्यान खींचती है.