Alia समेत इन स्टार्स की फिल्मों में दिखी दुर्गा पूजा की झलक

By Editorji News Desk
Published on | Oct 22, 2023

देवदास

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है फिल्म देवदास का. 'डोला रे डोला तन डोला' गाने में माधुरी और ऐश्वर्या ने दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करते हुए डांस किया था.

Image Credit: Imdb

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

करण जौहर की इस फिल्म में दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में रणवीर को पंजाबी और आलिया को बंगाली परिवार से दिखाया गया है.

Image Credit: Imdb

कहानी

इस फिल्म में कोलकाता बहुत करीब से नजर आता है, बात कोलकाता की हो और दुर्गा पूजा ना दिखाई जाए ऐसा कैसे हो सकता है.

Image Credit: Imdb

परिणीता

परिणीता फिल्म में सजंय दत्त को दुर्गा पूजा करते हुए दिखाया गया है. फिल्म में इस दौरान निभाई जाने वाली रस्मों को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है

Image Credit: Imdb

ब्रह्मास्त्र

रणबीर और आलिया भट्ट की फिल्म में भी दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से दिखाया गया है. एक सीन में रणबीर के पूजा पंडाल में जूतो के पहनने पर विवाद भी हुआ था.

Image Credit: Imdb

गुंडे

रणवीर और अर्जुन स्टारर ये फिल्म कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में प्रियंका दुर्गा पूजा पंडाल में अपने प्रेमी का इंतजार करती हैं.

Image Credit: Imdb

विकी डोनर

इस फिल्म में आयुष्मान को जिस लड़की से प्यार होता है वो कोलकाता की होती है और इसी बीच दोनों को दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है.

Image Credit: Imdb

लुटेरा

2013 में आई फिल्म लुटेरा की शुरुआत दुर्गा पूजा से होती है. जहां पाखी यानी सोनाक्षी सिन्हा अपने परिवार का परिचय देती है. जो दर्शको का ध्यान खींचती है.

Image Credit: ImdbKangana Ranaut के घर