'Ram Mandir': एक्टर, जिन्होंने भगवान राम के किरदार को किया जीवंत

By Editorji News Desk
Published on | Jan 16, 2024

अरुण गोविल

दुरदर्शन की सबसे लोकप्रिय सीरियल 'रामायण' एक्टर अरुण गोविल के भगवान राम का किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था.

Image Credit: Instagram

प्रभास

सुपरस्टार प्रभास ओम राउत की पैन-इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम के रूप में नजर आए, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

Image Credit: Instagram

जीतेंद्र

1997 में रिलीज हुई हिंदी पौराणिक फिल्म 'लव कुश' में जीतेंद्र ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला था.

Image Credit: Instagram

गुरमीत चौधरी

लोकप्रिय टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने के बाद गुरमीत चौधरी को प्रसिद्धि मिली. शो को लोगों ने खूब पसंद किया था.

Image Credit: Instagram

आशीष शर्मा

एक्टर आशीष शर्मा ने हिंदी टीवी श्रृंखला 'सिया के राम' में भगवान राम की भूमिका निभाई. एक्टर एक बड़े हनुमान भक्त हैं.

Image Credit: Instagram

जूनियर NTR

जूनियरएनटीआर ने 1997 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'बाला रामायणम' में भगवान राम का किरदार निभाया था. इसने बेस्ट चाइल्ड फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता था.

Image Credit: Instagram

सीनियर NTR

तेलुगु दिग्गज एक्टर सीनियर एनटीआर ने 'लव कुशा', 'श्री रामंजनेय युद्धम' और अन्य सहित कई फिल्मों में भगवान राम का किरदार निभाया था.

Image Credit: Instagram

पीयूष सहदेव

पीयूष सहदेव ने लोकप्रिय टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में भगवान राम का किरदार निभाया था.

Image Credit: Instagram

गगन मलिक

एक्टर और बौद्ध कार्यकर्ता गगन मलिक ने 'रामायण' और 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में भगवान राम की भूमिका निभाई है.

Image Credit: Instagram

नंदमुरी बालकृष्ण

नंदमुरी बालकृष्ण को तेलुगु पौराणिक फिल्म 'श्री राम राज्यम' में भगवान राम के रूप में देखा गया था, जो 2011 में रिलीज़ हुई थी.

Image Credit: Instagram

शोभन बाबू

1972 में रिलीज़ हुई संपूर्ण रामायणम में शोभन बाबू को भगवान राम का किरदार निभाते हुए दिखाया था, जो काफी लोकप्रिय रही थी.

Image Credit: Instagram