Why Share Market Fall: क्यों गिर रहा शेयर मार्केट? जानें

By Editorji News Desk
Published on | Oct 26, 2023

शेयर बाज़ार में गिरावट

भारतीय शेयर बाज़ार में आज गिरावट देखने को मिली है. मार्केट के खुलते ही सेंसेक्स में 700 अंक और निफ्टी में 200 अंक से ज्यादा की गिरावट आई.

इन 4 कारणों से टूटा बाजार

बाज़ार में ये गिरावट इजरायल-हमास युद्ध की वजह से पैदा हुए राजनीतिक तनाव की वजह से तो है ही, साथ ही यूएस बॉन्ड यील्ड्स में तेजी समेत अन्य कारण भी हैं.

1. इजरायल- हमास युद्ध

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग इस समय निवेशकों के लिए बड़ी चिंता का विषय है. मिडिल ईस्ट में कच्चे तेल की कीमतें आगे और भी बढ़ सकती हैं.

इजरायल- हमास युद्ध

इससे महंगाई को बड़ा झटका लग सकता है. इस वजह से निवेशक बाज़ार से पैसा निकाल रहे हैं.

2. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी

10 साल की अवधि वाले अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी हो रही है जिसने 5 फीसदी के लेवल को भी पार कर लिया है.

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी

इसके चलते निवेशक रिस्क वाले इमर्जिंग मार्केट से पैसा निकालकर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में निवेश को प्रायोरिटी देंगे.

3. दूसरी तिमाही के नतीजे

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कई बड़ी भारतीय कंपनियों के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. इससे पूरा मार्केट दवाब में आ गया.

4. ग्लोबल मार्केट में गिरावट

भारतीय शेयर मार्केट पर ग्लोबल मार्केट में गिरावट का भी काफी असर पड़ा है.

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

यूरोपीय मार्केट में भी गिरावट देखी जा रही है. वहीं, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के मार्केट रेड ज़ोन में बंद हुए.