पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी के अलावा सभी राज्यों में टैक्स की दर अलग-अलग होती है. इसी कारण कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है.
आइए पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्रालय के आंकड़ों से जानते हैं कि कौनसा राज्य पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्स वसूलता है.
राजस्थान पेट्रोल पर 31.04% का वैट वसूलता है. साथ ही रोड डेवलपमेंट के नाम पर 1500 रुपये प्रति किलो लीटर का सेस भी वसूलता है.
वहीं डीजल पर 19.30% का वैट वसूलता है और 1750 रुपये प्रति किलो लीटर का सेस वसूलता है.
तेलंगाना में पेट्रोल पर 35.20% का वैट और डीजल पर 27% वैट वसूलता है. हालांकि, यहां सरकार कोई सेस (Cess) नहीं वसूलती है.
मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 29% वैट के अलावा 2.5 रु. प्रति लीटर वैट और 1% सेस वसूला जाता है. डीजल पर 19% वैट प्लस 1.5 रु. प्रति लीटर व 1% सेस लागू है.
महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और औरंगाबाद में पेट्रोल पर 26% वैट और 5.12 रु. प्रति लीटर अतिरिक्त टैक्स वसूला जाता है. डीजल पर 24% वैट लागू है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर 24% वैट और 2 रुपये प्रति लीटर वैट वसूला जाता है. वहीं, डीजल पर 23% वैट और 1 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त वैट वसूला जाता है.