बेटियों को समाज में शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री राजश्री योजना' के तहत बालिका को 6 किस्तों में सरकार ₹50,000 की सहायता राशि देती है.
यह योजना राजस्थान सरकार चलाती है. इसके तहत सहायता राशि बेटी के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक अलग-अलग किस्तों के माध्यम से दी जाती है.
बेटी के जन्म पर सरकार 2500 रु., 1 साल के टीकाकरण पर 2500 रु., पहली कक्षा में प्रवेश पर 4,000 रु., कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5,000 रु. दिए जाते हैं.
इसके बाद कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11,000 रु. और कक्षा 12 पास करने पर 25,000 रुपये की राशि मिलती है.
वे सभी बेटियां जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है, इस योजना के लिए योग्य हैं.
योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा जो राजस्थान के मूल निवासी हैं. साथ ही राजस्थान सरकार का जनआधार कार्ड होना व बेटी का जन्म राजस्थान में होना अनिवार्य है.
इसके लिए आपको सरकारी अस्पताल, JSY पंजीकृत चिकित्सा संस्थान, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर ऑफिस, जिला परिषद, ग्राम पंचायत से संपर्क करना होगा.
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले में कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारिता या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं.