टैक्स बचत करने की 31 मार्च की समय सीमा नजदीक आ रही है और आपने पुरानी कर व्यवस्था का विकल्प चुना है, तो आप चुन सकते है आपका टैक्स सेविंग ऑप्शन
ELSS फंड मुख्य रूप से शेयर बाजार में निवेश करके रिटर्न प्रदान करते हैं. आप 80C के तहत ₹1.5 लाख तक टैक्स में छूट ले सकते हैं.
एनपीएस ₹2 लाख तक की कटौती के साथ रिटायरमेंट बचत की सुविधा देता है. जिसमें ₹1.5 लाख 80C के तहत हैं और ₹50,000 80CCD (1B) के तहत हैं.
ULIP इन्शुरन्स कवरेज और निवेश के अवसर दोनों प्रदान करते हैं, ULIP में आप सालाना ₹1.5 लाख तक के प्रीमियम पर कटौती का लाभ उठा सकते हैं.
पीपीएफ 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ सुरक्षित बचत प्रदान करता है.
SSY बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने पर केंद्रित स्कीम है, जिसमें इंवेस्टमेंट्स पर टैक्स में छूट , ब्याज और माचुरिटी पर लाभ शामिल है
एनएससी पांच साल की लॉक-इन पीरियड के साथ गारंटीड रिटर्न प्रदान करता है. आप सालाना ₹1.5 लाख तक के निवेश पर कटौती का लाभ उठा सकते हैं
टैक्स-सेविंग एफडी धारा 80C के तहत सालाना ₹1.5 लाख तक के निवेश पर गारंटीड रिटर्न और टैक्स में छूट .
EPF कर्मचारियों और कंपनी दोनों के योगदान के माध्यम से रिटायरमेंट बचत की सुविधा देता है. आप ₹1.5 लाख तक के योगदान पर कटौती का आनंद लें सकते है.