पेट्रोल के बढ़ते दामों से हैं परेशान? ऐसे सस्ते में भरवायें

By Editorji News Desk
Published on | Nov 28, 2023

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से मिलेगी राहत

अगर आप भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप 100 रु. का पेट्रोल 93 रु. प्रति लीटर से भी कम में भरवा सकते हैं.

इन फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स का करें इस्तेमाल

आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं. साथ ही आपको फ्यूल खरीदने पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट्स या कैशबैक भी मिलते हैं.

इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड

इसके जरिए आपको एक साल में 68 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. इंडियनऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर 4 टर्बो प्वाइंट मिलते हैं.

इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड

इसके जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेमेंट करने पर खर्च का 5% फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. इन्हें रिडीम कर ग्राहक सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.

BPCL SBI कार्ड ऑक्टेन

इस कार्ड के तहत BPCL के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 7.25% कैशबैक और भारत गैस पर खर्च में 6.25% कैशबैक का फायदा मिलेगा.

Image Credit: Image Credit: TechnoFino

सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड

इस कार्ड के जरिए पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल खर्च पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. बता दें कि इसके लिए खर्च 2000 रु. या उससे कम होना चाहिए.

Image Credit: Image Credit: TechnoFino

सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड

इस ऑफर के तहत एक महीने में अधिकतम 200 रु. कैशबैक मिल सकता है. एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 100 रुपये कैशबैक मिल सकता है.

Image Credit: Image Credit: Card Maven

यूनि कार्बन क्रेडिट कार्ड

इसके जरिए HPCL के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर खर्च करने पर 4% कैशबैक (1% सरचार्ज छूट सहित) और एचपी वॉलेट पर खर्च में 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.

Image Credit: Image Credit: Union Bank

इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 100 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट (4 फीसदी वैल्यूबैक) मिलता है.