अगर आप भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप 100 रु. का पेट्रोल 93 रु. प्रति लीटर से भी कम में भरवा सकते हैं.
आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं. साथ ही आपको फ्यूल खरीदने पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट्स या कैशबैक भी मिलते हैं.
इसके जरिए आपको एक साल में 68 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. इंडियनऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर 4 टर्बो प्वाइंट मिलते हैं.
इसके जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेमेंट करने पर खर्च का 5% फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. इन्हें रिडीम कर ग्राहक सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.
इस कार्ड के तहत BPCL के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 7.25% कैशबैक और भारत गैस पर खर्च में 6.25% कैशबैक का फायदा मिलेगा.
इस कार्ड के जरिए पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल खर्च पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. बता दें कि इसके लिए खर्च 2000 रु. या उससे कम होना चाहिए.
इस ऑफर के तहत एक महीने में अधिकतम 200 रु. कैशबैक मिल सकता है. एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 100 रुपये कैशबैक मिल सकता है.
इसके जरिए HPCL के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर खर्च करने पर 4% कैशबैक (1% सरचार्ज छूट सहित) और एचपी वॉलेट पर खर्च में 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.
इस क्रेडिट कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 100 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट (4 फीसदी वैल्यूबैक) मिलता है.