वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. पूर्ण बजट आम चुनाव होने के बाद पेश किया जायेगा.
इस बार निर्मला सीतारमण के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जायेगा. वह लगातार 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बन जायेंगी.
साथ ही निर्मला सीतारमण पहली महिला होंगी जो अंतरिम बजट पेश करेंगी. उन्होंने अपना पहला बजट 5 जुलाई 2019 को पेश किया था.
आजादी के समय से अब तक बहुत कम वित्त मंत्रियों ने पांच बजट पेश किए हैं. इनमें मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा शामिल हैं.
बता दें कि अंतरिम बजट से पहले इकनॉमिक सर्वे नहीं आयेगा. ये सर्वे चुनावों के बाद पूर्णकालिक बजट से पहले जारी किया जाएगा.
सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने अंतरिम बजट समेत लगातार 6 बार बजट पेश किए थे.
बता दें कि बजट सेशन की शुरुआत 31 जनवरी से होगी जो 9 फरवरी तक चलेगा.