LIC है दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी

By Editorji News Desk
Published on | Dec 07, 2023

LIC बनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बीमा कंपनी

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी तो है ही, साथ ही ये दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बीमा कंपनी भी बन गई है.

LIC के पास कुल रिजर्व

S&P ग्लोबल मार्केटिंग इंटेलिजेंस के मुताबिक LIC के पास कुल 503.7 अरब डॉलर का रिजर्व है.

लिस्ट में किस कंपनी का है पहला नंबर

दुनिया की टॉप 50 इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट में LIC एकमात्र भारतीय कंपनी है. जर्मन कंपनी अलायंज एसई 750.2 अरब डॉलर रिजर्व के साथ पहले नंबर पर है.

दूसरे-तीसरे नंबर पर हैं ये कंपनियां

चाइना लाइफ बीमा कंपनी 616.9 अरब डॉलर के रिजर्व के साथ दूसरे नंबर और निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 536.8 अरब डॉलर के रिजर्व के साथ तीसरे नंबर पर है.

टॉप-50 कंपनियों में इस देश का है दबदबा

टॉप-50 बीमा कंपनियों में यूरोप के 6 देशों का बोलबाला है जिनकी 21 कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं. सबसे ज्यादा ब्रिटेन की 6 कंपनी लिस्ट में शामिल हैं.

लिस्ट में अमेरिका कहां आता है?

किसी भी एक देश में जीवन बीमा कंपनियों की लिस्ट में अमेरिकी टॉप पर है. अमेरिका में 8 बीमा कंपनियों का मुख्यालय है.

ब्रिटेन की इतनी कंपनी हैं शामिल

जबकि ब्रिटेन 7 कंपनियों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर है. बता दें कि ग्लोबल लाइफ इंश्योरेंस में भारत की केवल 1.9 फीसदी हिस्सेदारी है.