अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में कुछ ही दिन बाकी हैं. साथ ही अयोध्या का रियल एस्टेट भी बूम कर रहा है. प्रॉपर्टी के दामों में उछाल देखा जा रहा है.
शहर में होटल कारोबारी, रियल एस्टेट निवेशक व देश-विदेश से कई लोग ज़मीन खरीदने के लिए रुचि दिखा रहे हैं. इससे प्रॉपर्टी के दाम 4 से 10 गुना तक बढ़े हैं.
अगर आप भी अयोध्या में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिये.
आपको जमीन व उसके मालिकाना हक वाले दस्तावेजों को अच्छी तरह चेक कर लेना चाहिए. इससे ये सुनिश्चित हो सके कि इससे संबंधी कोई विवाद नहीं हैं.
कानून के जानकारों के मुताबिक, प्रॉपर्टी खरीदारों को भूमि के इस्तेमाल, लोकल ज़ोनिंग कानूनों और विनियमों की जांच कर लेनी चाहिए.
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले पानी की सप्लाई, बिजली और सीवेज सिस्टम जैसी मूलभूत ज़रूरतों की उपलब्धता और पर्याप्तता की जांच करना ज़रूरी है.
साथ ही प्रमुख सड़कों, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और हाईवे की प्रॉपर्टी तक पहुंच और निकटता भी चेक करें. अच्छी कनेक्टिविटी से प्रॉपर्टी वैल्यू बढ़ती है.
शहर के मास्टर प्लान को चेक करना ज़रूरी है. लियासेस फोरास के पंकज कपूर की सलाह है कि होटल के साथ कमर्शियल प्रॉपर्टी में ग्रोथ के लिए अवसर हो सकते हैं.
शहर में कई टाउनशिप व निजी होटल बनेंगे. इसके लिए सरकार ने ज़मीन मंज़ूर कर दी है. ये प्लॉट 14 कोसी परिक्रमा, रिंग रोड व लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग के पास हैं
अयोध्या विकास प्राधिकरण जल्द एक आवासीय योजना लॉन्च कर सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये 80 एकड़ भूमि पर फैली एक प्लॉटेड योजना है.