अयोध्या में प्रॉपर्टी खरीदने का है सपना? इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान

By Editorji News Desk
Published on | Jan 11, 2024

अयोध्या का रियल एस्टेट

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में कुछ ही दिन बाकी हैं. साथ ही अयोध्या का रियल एस्टेट भी बूम कर रहा है. प्रॉपर्टी के दामों में उछाल देखा जा रहा है.

प्रॉपर्टी खरीदने में दिलचस्पी

शहर में होटल कारोबारी, रियल एस्टेट निवेशक व देश-विदेश से कई लोग ज़मीन खरीदने के लिए रुचि दिखा रहे हैं. इससे प्रॉपर्टी के दाम 4 से 10 गुना तक बढ़े हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी अयोध्या में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिये.

दस्तावेजों को कर लें चेक

आपको जमीन व उसके मालिकाना हक वाले दस्तावेजों को अच्छी तरह चेक कर लेना चाहिए. इससे ये सुनिश्चित हो सके कि इससे संबंधी कोई विवाद नहीं हैं.

अच्छे से पढ़ लें कानून-नियम

कानून के जानकारों के मुताबिक, प्रॉपर्टी खरीदारों को भूमि के इस्तेमाल, लोकल ज़ोनिंग कानूनों और विनियमों की जांच कर लेनी चाहिए.

इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलटी की करें जांच

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले पानी की सप्लाई, बिजली और सीवेज सिस्टम जैसी मूलभूत ज़रूरतों की उपलब्धता और पर्याप्तता की जांच करना ज़रूरी है.

इंफ्रास्ट्रक्चर करें चेक

साथ ही प्रमुख सड़कों, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और हाईवे की प्रॉपर्टी तक पहुंच और निकटता भी चेक करें. अच्छी कनेक्टिविटी से प्रॉपर्टी वैल्यू बढ़ती है.

शहर का मास्टर प्लान देखें

शहर के मास्टर प्लान को चेक करना ज़रूरी है. लियासेस फोरास के पंकज कपूर की सलाह है कि होटल के साथ कमर्शियल प्रॉपर्टी में ग्रोथ के लिए अवसर हो सकते हैं.

टाउनशिप और निजी होटल

शहर में कई टाउनशिप व निजी होटल बनेंगे. इसके लिए सरकार ने ज़मीन मंज़ूर कर दी है. ये प्लॉट 14 कोसी परिक्रमा, रिंग रोड व लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग के पास हैं

आ सकती है नई आवासीय योजना

अयोध्या विकास प्राधिकरण जल्द एक आवासीय योजना लॉन्च कर सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये 80 एकड़ भूमि पर फैली एक प्लॉटेड योजना है.