World Jewish Billionaires 2023: जुकरबर्ग से लेकर लैरी पेज तक

By Editorji News Desk
Published on | Oct 16, 2023

दुनिया में यहूदी अरबपति

इजरायल- हमास युद्ध के बीच फोर्ब्स ने अरबपतियों की एक लिस्ट जारी की है जिससे पता चलता है कि दुनिया में कमाई और संपत्ति के मामले में यहूदी कहां हैं.

दुनिया में यहूदी अरबपति

भले ही जनसंख्या के मामले में दुनिया में यहूदी कम हैं लेकिन यहूदी अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. तो चलिए जानते हैं यहूदी अरबपतियों के बारे में...

लैरी एलिसन (Larry Ellison)

Oracle के फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं जो यहूदी हैं. इनकी संपत्ति करीब 107 बिलियन डॉलर की है.

मिशेल ब्लूमबर्ग (Michael Bloomberg)

दूसरे नंबर पर ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मालिक मिशेल ब्लूमबर्ग हैं जिनके पास 94.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)

तीसरे सबसे अमीर यहूदी स्टीव बाल्मर हैं जिनकी नेटवर्थ 80.7 बिलियन डॉलर की है.

लैरी पेज (Larry Page)

चौथे नंबर पर गूगल (Google) के सीईओ लैरी पेज हैं जिनकी कुल संपत्ति 79.2 बिलियन डॉलर है.

सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)

पांचवें पायदान पर गूगल (Google) के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट सर्गेई ब्रिन हैं जिनकी नेटवर्थ 76 बिलियन डॉलर है.

मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

यहूदी (Jewish) अरबपतियों के मामले में छठे नंबर पर मेटा (Meta) के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग हैं. इनकी संपत्ति 64.4 बिलियन डॉलर है.

मिशेल डेल (Michael Dell)

Dell Technologies के मालिक मिशेल डेल भी यहूदी हैं जिनकी कुल संपत्ति 50.1 बिलियन डॉलर की है.