इजरायल- हमास युद्ध के बीच फोर्ब्स ने अरबपतियों की एक लिस्ट जारी की है जिससे पता चलता है कि दुनिया में कमाई और संपत्ति के मामले में यहूदी कहां हैं.
भले ही जनसंख्या के मामले में दुनिया में यहूदी कम हैं लेकिन यहूदी अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. तो चलिए जानते हैं यहूदी अरबपतियों के बारे में...
Oracle के फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं जो यहूदी हैं. इनकी संपत्ति करीब 107 बिलियन डॉलर की है.
दूसरे नंबर पर ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मालिक मिशेल ब्लूमबर्ग हैं जिनके पास 94.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.
तीसरे सबसे अमीर यहूदी स्टीव बाल्मर हैं जिनकी नेटवर्थ 80.7 बिलियन डॉलर की है.
चौथे नंबर पर गूगल (Google) के सीईओ लैरी पेज हैं जिनकी कुल संपत्ति 79.2 बिलियन डॉलर है.
पांचवें पायदान पर गूगल (Google) के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट सर्गेई ब्रिन हैं जिनकी नेटवर्थ 76 बिलियन डॉलर है.
यहूदी (Jewish) अरबपतियों के मामले में छठे नंबर पर मेटा (Meta) के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग हैं. इनकी संपत्ति 64.4 बिलियन डॉलर है.
Dell Technologies के मालिक मिशेल डेल भी यहूदी हैं जिनकी कुल संपत्ति 50.1 बिलियन डॉलर की है.