Blinkit के फाउंडर अलबिंदर ढींढसा (Albinder Dhindsa) ने बताया इस Valentine's Day पर लोगों ने दिल खोलकर खरीददारी की.
अलबिंदर ढींढसा के मुताबिक, उनकी टीम ने कभी भी 'हैंडकफ' के लिए इतना ज्यादा सर्च Blinkit पर नहीं देखा था.
अलबिंदर ढींढसा के मुताबिक, 'किसी भी सामान्य बुधवार के मुकाबले वैलेंटाइन्स डे वाले बुधवार को Condom की बिक्री चार गुना ज्यादा रही.'
Blinkit से बड़ी संख्या में लोगों ने गुलाब, गुलदस्ते, चॉकलेट्स और टेडी भी खरीदे.
अलबिंदर ढींढसा ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने पसर्नल मसाजर ऑर्डर किए.