Condom, हैंडकफ की डिमांड Blinkit पर खूब बढ़ी

By Editorji News Desk
Published on | Feb 17, 2024

Blinkit की चांदी!

Blinkit के फाउंडर अलबिंदर ढींढसा (Albinder Dhindsa) ने बताया इस Valentine's Day पर लोगों ने दिल खोलकर खरीददारी की.

हैंडकफ की डिमांड!

अलबिंदर ढींढसा के मुताबिक, उनकी टीम ने कभी भी 'हैंडकफ' के लिए इतना ज्यादा सर्च Blinkit पर नहीं देखा था.

Condom की बिक्री बढ़ी

अलबिंदर ढींढसा के मुताबिक, 'किसी भी सामान्य बुधवार के मुकाबले वैलेंटाइन्स डे वाले बुधवार को Condom की बिक्री चार गुना ज्यादा रही.'

गुलाब से चॉकलेट्स तक...

Blinkit से बड़ी संख्या में लोगों ने गुलाब, गुलदस्ते, चॉकलेट्स और टेडी भी खरीदे.

खूब बिके पसर्नल मसाजर

अलबिंदर ढींढसा ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने पसर्नल मसाजर ऑर्डर किए.