Ram Mandir Construction Cost: राममंदिर बनाने में अब तक कितना हुआ खर्च?

By Editorji News Desk
Published on | Jan 15, 2024

श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहीं है. जल्द ही राम मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेगा.

मंदिर बनाने में खर्च (Ayodhya Ram Mandir Cost)

इसी बीच लोगों के मन में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता है कि राम मंदिर कितने रुपए में बनकर तैयार हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रस्ट

राम मंदिर के लिए लोग खुलकर दान कर रहे हैं और ट्रस्ट को लगातार दान मिल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के निर्देश पर ट्रस्ट बनाया गया था.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

ट्रस्ट का नाम है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट. इसी ट्रस्ट के पास दान की राशि आती है और इस में से मंदिर पर होने वाले खर्च का पैसा जा रहा है.

कितना हुआ खर्च

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर पर अब तक 900 करोड़ रु. खर्च हो चुके हैं.

ट्रस्ट के पास पैसा

ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी का कहना है कि ट्रस्ट के पास अभी करीब 3000 करोड़ रु. बचे हैं.

दान की रकम

गोविंद देव गिरि के मुताबिक, मंदिर बनने के लिए दान लगातार मिल रहा है. इस मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे.