दुनिया के इस देश में मिलता है सबसे सस्ता Petrol...कीमत जानें

By Editorji News Desk
Published on | Dec 05, 2023

Your browser does not support HTML5 video.

कई देशों में 3 रु. से भी कम में मिलता है पेट्रोल

भारत के कई शहरों में जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच चुकी है, वहीं कई ऐसे देशों में आप 3 रुपए में पेट्रोल भरवा सकते हैं.

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल

आइए चलिए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है. यहां दी गई कीमतें GlobalPetrolPrices.com से ली गई हैं.

Image Credit: Image Credit: Canva

1. ईरान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ईरान का आता है जहां 3 रु. प्रति लीटर से भी कम कीमत में पेट्रोल खरीद सकते हैं. यहां पेट्रोल की कीमत 2.38 रु. प्रति लीटर है.

Image Credit: Image Credit: Canva

2. लीबिया

ईरान की तरह नॉर्थ अफ्रीकी देश लीबिया में भी पेट्रोल की कीमत बेहद कम है. यहां पर पेट्रोल करीब 2.60 रुपये प्रति लीटर बिकता है.

Image Credit: Image Credit: Canva

3. वेनेजुएला

इनके बाद वेनेजुएला का नाम आता है जहां कच्चे तेल का बड़ा भंडार है. यहां 2.91 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल मिलता है.

Image Credit: Image Credit: Canva

4. कुवैत, अल्जीरिया

खाड़ी देश कुवैत में पेट्रोल का भाव 28.39 रुपये प्रति लीटर के आसपास है. वहीं, अल्जीरिया में पेट्रोल 28.56 रु. प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.

Image Credit: Image Credit: Canva

5. अंगोला, मिस्त्र

अंगोला में पेट्रोल की कीमत 30.12 रु. प्रति लीटर और मिस्त्र में ये 33.70 रु. प्रति लीटर मिलता है.

Image Credit: Image Credit: Canva