आईपीएल 2022 (IPL 2022) के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना Kolkata Knight Riders (KKR) से हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया. आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने सिक्स और फिर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. केकेआर से मिले 129 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 7 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. केकेआर के गेंदबाजों ने जोर तो लगाया, पर वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. आरसीबी की यह सीजन की पहली जीत है. वहीं, कोलकाता को पिछले मैच में मिली जीत के बाद दूसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.
इससे पहले बैंगलोर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता की पूरी टीम को 128 रनों पर समेटा. आरसीबी की ओर से वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट झटके, जबकि आकाश दीप ने तीन विकेट चटकाए. हर्षल पटेल ने बेहद किफायती बॉलिंग करते हुए अपने चार ओवर में महज 11 रन देते हुए दो बड़े विकेट चटकाए.
केकेआर ने सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स को पीटकर जीत के साथ किया है. वहीं, नए कप्तान फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में बैंगलोर को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. आरसीबी के बल्लेबाजों ने पहले मैच में 200 से ज्यादा का टोटल खड़ा किया था. हालांकि, टीम अपने गेंदबाजों से एक मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगी. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर के लिए पहले मैच में सबकुछ सही रहा था और कप्तान अपनी टीम से इसी लय को दूसरे मैच में भी कायम रखना चाहेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेइंग XI: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ 29 बार मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से 16 में जीत कोलकाता के हाथ लगी है, जबकि 13 मुकाबलों में जीत आरसीबी के हाथ लगी है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिसमें से दो मैचों में जीत ककेआर के हाथ लगी थी और एक मुकाबले में बैंगलोर ने मैदान मारा था.
टोटल मैच - 29
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) - 13
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - 16
केकेआर के खिलाफ आरसीबी का सर्वाधिक स्कोर - 213
केकेआर (KKR) के खिलाफ आरसीबी( RCB) का लोएस्ट स्कोर - 49
आरसीबी( RCB) के खिलाफ केकेआर (KKR) का सर्वाधिक स्कोर - 222
आरसीबी (RCB) के खिलाफ केकेआर (KKR) का लोएस्ट स्कोर - 84
दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सिक्स और दूसरी पर चौका जड़कर आरसीबी को सीजन की पहली जीत दिला दी है. केकेआर को बैंगलोर ने 3 विकेट से हराया.
टिम साउदी ने वानिंदु हसरंगा को एक चौका खाने के बाद पवेलियन भेज दिया है. केकेआर अभी भी इस मैच में बनी हुई है.
टिम साउदी की गेंद पर जैक्सन ने एक हाथ से लपका लाजवाब कैच. रदरफोर्ड 28 रन बनाकर लौटे पवेलियन.
वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर शाहबाज अहमद को पवेलियन भेज दिया है. शाहबाज 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए हैं. इस मैच में अभी रोमांच बचा हुआ है.
आंद्रे रसेल के ओवर में शाहबाज अहमद ने एक नहीं, बल्कि दो लंबे सिक्स जड़ते हुए ओवर से 15 रन बटोरे. जिसके बदौलत बैंगलोर का स्कोर 13 ओवर का 4 विकेट खोकर 85 रन हो गया है.
सुनील नरेन ने डेविड विली की पारी का अंत कर दिया है. बैंगलोर को 62 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है. विली 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब यह मुकाबला फिर से खुल चुका है.
10 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की पारी को रदरफोर्ड और डेविड विली संभालने में जुटे हुए हैं. रदरफोर्ड 14 और विली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
उमेश यादव ने केकेआर को बहुत बड़ी सफलता दिला दी है. विराट कोहली 12 रन बनाकर पवेलियन की तरफ बढ़ चले हैं. मुश्किल में है अब बैंगलोर की पारी.
टिम साउदी ने बैंगलोर को दूसरा झटका दे दिया है. इस बार फाफ डुप्लेसी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 17 रन ही लगे हैं अभी.
उमेश यादव ने केकेआर को वो शुरुआत दिला दी है जिसकी दरकार टीम को थी. अनुज रावत को बिना खाता खोले उमेश ने पवेलियन भेजा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का आगाज करने के लिए फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत की सलामी जोडी़ क्रीज पर उतरी है. सामने महज 129 रनों का लक्ष्य है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी महज 128 रनों पर सिमट गई है. आकाश दीप ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड करते हुए इनिंग को खत्म किया. बैंगलोर को इस मैच को जीतने के लिए 129 रन बनाने होंगे.
हसरंगा ने इस मैच में अपना चौथा शिकार किया है और टिम साउदी को 1 रन के स्कोर पर चलता किया है. कोलकाता के स्कोर बोर्ड पर लगे हैं 101 रन और यह 9वां विकेट चला गया है.
हर्षल पटेल ने लगातार दो ओवर मेडन फेंक दिए हैं. अपने दूसरे ओवर में आंद्रे रसेल के खिलाफ चार गेंद डॉट डालने के बाद उनका विकेट भी ले गया बैंगलोर का यह गेंदबाज. आईपीएल के इतिहास में किसी बॉलर ने लगातार दो मेडन ओवर फेंके हैं या नहीं यह आंकड़े चेक करके अभी आपको बताते हैं.
हर्षल पटेल का जवाब नहीं है आज. केकेआर ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है और पवेलियन लौटे हैं आंद्रे रसेल. रसले 25 रन बनाकर चलते बने.
कोलकाता नाइट राइडर्स को सातवां झटका लगा है. हर्षल पटेल ने आते के साथ ही सैम बिलिंग्स की पारी का अंत कर दिया है. बिलिंग्स 14 रन बनाकर चलते बने.
वानिंदु हसरंगा ने नरेन को पवेलियन भेजने के बाद अगली ही बॉल पर जैक्सन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया है. केकेआर ने छठा विकेट गंवा दिया है. बैंगलोर इस मैच में अब टॉप पर है.
वानिंदु हसरंगा की स्पिन का जादू एकबार फिर चला है और इस बार शिकार हुए हैं सुनील नरेन. सुनील 12 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता के स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 67 रन ही लगे हैं और आधी टीम वापस लौट चुकी है.
कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया है. वानिंदु हसरंगा ने अय्यर को 13 रनों के स्कोर पर चलता किया है. कोलकाता की पारी अब लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है.
आकाश दीप ने केकेआर को एक और झटका दिया है और इस बार उनका शिकार हुए हैं नीतिश राणा. राणा एक चौका और छक्का लगाकर 10 रन बनाकर आउट हुए हैं.
केकेआर को दूसरा झटका लगा है और सिराज ने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेज दिया है. कोलकाता के स्कोर बोर्ड पर 32 रन लगे हैं और रहाणे 9 रन बनाकर लौट रहे हैं. नीतिश राणा नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे हैं.
केकेआर ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. आकाश दीप ने वेंकटेश अय्यर को 10 रनों के स्कोर पर चलता किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज करने के लिए वेंंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है.
Kolkata Knight Riders Playing XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
Royal Challengers Bangalore Playing XI: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले का टॉस अब से कुछ ही देरी में होने वाला है. ओस मैच में अपना किरदार निभाती नजर आएगी, तो जो टीम टॉस जीतेगी वो यकीनन चेस करना पसंद करेगी. बाकी तस्वीर अगले कुछ मिनटों बाद क्लियर हो जाएगी. जुड़े रहिए हमारे साथ.
नमस्कार, गुड ईवनिंग, बहुत स्वागत है आपका कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस महामुकाबले में. कागज पर दोनों टीमें धाकड़ दिखाई दे रही हैं और पहले मैच में खेल भी वैसा ही दिखाया था. हालांकि, बैंगलोर की टीम को गेंदबाजों ने निराश जरूर किया था. लेकिन, श्रेयस अय्यर की केकेआर ने खेल के तीनों ही विभाग में चेन्नई को चारों खाने चित किया था. आंकड़ों पर गौर करेंगे तो कोलकाता का पलड़ा आरसीबी के खिलाफ भारी रहा है, पर यह आईपीएल 2022 है सहाब नए खिलाड़ी, नई जर्सी और नए रिकॉर्ड्स भी.