RCB vs KKR IPL Match Highlights: दिनेश कार्तिक ने दिलाई बैंगलोर को रोमांचक मैच में जीत, केकेआर को 3 विकेट से हराया

Updated : May 10, 2022 20:36 IST

IPL 2022, RCB vs KKR Highlights :  

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना Kolkata Knight Riders (KKR) से हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया. आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने सिक्स और फिर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. केकेआर से मिले 129 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 7 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. केकेआर के गेंदबाजों ने जोर तो लगाया, पर वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. आरसीबी की यह सीजन की पहली जीत है. वहीं, कोलकाता को पिछले मैच में मिली जीत के बाद दूसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.

इससे पहले बैंगलोर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता की पूरी टीम को 128 रनों पर समेटा. आरसीबी की ओर से वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट झटके, जबकि आकाश दीप ने तीन विकेट चटकाए. हर्षल पटेल ने बेहद किफायती बॉलिंग करते हुए अपने चार ओवर में महज 11 रन देते हुए दो बड़े विकेट चटकाए.

इंग्लिश के अगर शौकीन हैं तो KKR vs RCB 2022 मैच का मजा हमारे चैनल पर लेने के लिए क्लिक करें

केकेआर ने सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स को पीटकर जीत के साथ किया है. वहीं, नए कप्तान फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में बैंगलोर को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. आरसीबी के बल्लेबाजों ने पहले मैच में 200 से ज्यादा का टोटल खड़ा किया था. हालांकि, टीम अपने गेंदबाजों से एक मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगी. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर के लिए पहले मैच में सबकुछ सही रहा था और कप्तान अपनी टीम से इसी लय को दूसरे मैच में भी कायम रखना चाहेंगे.

KKR vs RCB 2022 प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेइंग XI: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ 29 बार मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से 16 में जीत कोलकाता के हाथ लगी है, जबकि 13 मुकाबलों में जीत आरसीबी के हाथ लगी है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिसमें से दो मैचों में जीत ककेआर के हाथ लगी थी और एक मुकाबले में बैंगलोर ने मैदान मारा था.

KKR vs RCB 2022 हेड टू हेड रिकॉर्ड

टोटल मैच - 29
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) - 13
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - 16
केकेआर के खिलाफ आरसीबी का सर्वाधिक स्कोर - 213
केकेआर (KKR) के खिलाफ आरसीबी( RCB) का लोएस्ट स्कोर - 49
आरसीबी( RCB) के खिलाफ केकेआर (KKR) का सर्वाधिक स्कोर - 222
आरसीबी (RCB) के खिलाफ केकेआर (KKR) का लोएस्ट स्कोर - 84

IPL 2022 KKR vs RCB के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए..

Mar 30, 2022 23:50 IST

कैसे कर लेते हो दिनेश भाई कैसे

Mar 30, 2022 23:31 IST

यह जीत खास है

Mar 30, 2022 23:21 IST

दिनेश कार्तिक भाई वाह मजा आ गया

दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सिक्स और दूसरी पर चौका जड़कर आरसीबी को सीजन की पहली जीत दिला दी है. केकेआर को बैंगलोर ने 3 विकेट से हराया.

Mar 30, 2022 23:09 IST

एक ओवर में दो विकेट

Mar 30, 2022 23:08 IST

साउदी ने दिया बैंगलोर को एक और झटका

टिम साउदी ने वानिंदु हसरंगा को एक चौका खाने के बाद पवेलियन भेज दिया है. केकेआर अभी भी इस मैच में बनी हुई है.

Mar 30, 2022 23:06 IST

मैच में जैक्सन के जोरदार कैच ने जान फूंकी है

Mar 30, 2022 23:05 IST

आरसीबी को लगा छठा झटका

टिम साउदी की गेंद पर जैक्सन ने एक हाथ से लपका लाजवाब कैच. रदरफोर्ड 28 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

Mar 30, 2022 22:57 IST

दिल थामकर बैठ जाइए अब

Mar 30, 2022 22:56 IST

शाहबाज अहमद लौटे पवेलियन

वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर शाहबाज अहमद को पवेलियन भेज दिया है. शाहबाज 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए हैं. इस मैच में अभी रोमांच बचा हुआ है.

Mar 30, 2022 22:53 IST

रदरफोर्ड का यह सिक्स मिस तो नहीं कर दिया आपने

Mar 30, 2022 22:38 IST

शाहबाज ने जड़े दो गगनचुंबी छक्के

आंद्रे रसेल के ओवर में शाहबाज अहमद ने एक नहीं, बल्कि दो लंबे सिक्स जड़ते हुए ओवर से 15 रन बटोरे. जिसके बदौलत बैंगलोर का स्कोर 13 ओवर का 4 विकेट खोकर 85 रन हो गया है.

Mar 30, 2022 22:26 IST

नरेन ने सही समय पर केकेआर को सफलता दिलाई है

Mar 30, 2022 22:24 IST

नरेन ने किया विली का शिकार

सुनील नरेन ने डेविड विली की पारी का अंत कर दिया है. बैंगलोर को 62 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है. विली 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब यह मुकाबला फिर से खुल चुका है.

Mar 30, 2022 22:22 IST

मैच कुछ हद तक बैंगलोर की तरफ झुक रहा है

Mar 30, 2022 22:18 IST

रदरफोर्ड-विली ने संभाली पारी

10 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की पारी को रदरफोर्ड और डेविड विली संभालने में जुटे हुए हैं. रदरफोर्ड 14 और विली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Mar 30, 2022 22:04 IST

मैच में रोमांच बना हुआ है भाई

Mar 30, 2022 21:55 IST

केकेआर की कड़क शुरुआत

Mar 30, 2022 21:50 IST

इस गेंदबाज ने मैच में जान फूंकी है

Mar 30, 2022 21:42 IST

KKR vs RCB LIVE: कोहली चले पवेलियन

उमेश यादव ने केकेआर को बहुत बड़ी सफलता दिला दी है. विराट कोहली 12 रन बनाकर पवेलियन की तरफ बढ़ चले हैं. मुश्किल में है अब बैंगलोर की पारी.

Mar 30, 2022 21:40 IST

बैंगलोर ने गंवाया दूसरा विकेट

टिम साउदी ने बैंगलोर को दूसरा झटका दे दिया है. इस बार फाफ डुप्लेसी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 17 रन ही लगे हैं अभी.

Mar 30, 2022 21:34 IST

अपना उमेश भाई

Mar 30, 2022 21:32 IST

उमेश यादव ने अनुज रावत को भेजा पवेलियन

उमेश यादव ने केकेआर को वो शुरुआत दिला दी है जिसकी दरकार टीम को थी. अनुज रावत को बिना खाता खोले उमेश ने पवेलियन भेजा है.

Mar 30, 2022 21:30 IST

बैंगलोर की पारी का हुआ आगाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का आगाज करने के लिए फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत की सलामी जोडी़ क्रीज पर उतरी है. सामने महज 129 रनों का लक्ष्य है.

Mar 30, 2022 21:26 IST

बैंगलोर के गेंदबाजों ने महफिल लूटी है आज

Mar 30, 2022 21:19 IST

क्या स्पैल फेंका है इस गेंदबाज ने आज

Mar 30, 2022 21:16 IST

128 रन केकेआर ऑलआउट

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी महज 128 रनों पर सिमट गई है. आकाश दीप ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड करते हुए इनिंग को खत्म किया. बैंगलोर को इस मैच को जीतने के लिए 129 रन बनाने होंगे.

Mar 30, 2022 21:11 IST

बैकफुट पर केकेआर

Mar 30, 2022 21:03 IST

हसरंगा का जादू चला है आज रात

Mar 30, 2022 20:56 IST

केकेआर ने गंवाया 9वां विकेट

हसरंगा ने इस मैच में अपना चौथा शिकार किया है और टिम साउदी को 1 रन के स्कोर पर चलता किया है. कोलकाता के स्कोर बोर्ड पर लगे हैं 101 रन और यह 9वां विकेट चला गया है.

Mar 30, 2022 20:51 IST

हर्षल के लगातार दो मेडन ओवर

हर्षल पटेल ने लगातार दो ओवर मेडन फेंक दिए हैं. अपने दूसरे ओवर में आंद्रे रसेल के खिलाफ चार गेंद डॉट डालने के बाद उनका विकेट भी ले गया बैंगलोर का यह गेंदबाज. आईपीएल के इतिहास में किसी बॉलर ने लगातार दो मेडन ओवर फेंके हैं या नहीं यह आंकड़े चेक करके अभी आपको बताते हैं.

Mar 30, 2022 20:49 IST

रसेल चले पवेलियन

हर्षल पटेल का जवाब नहीं है आज. केकेआर ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है और पवेलियन लौटे हैं आंद्रे रसेल. रसले 25 रन बनाकर चलते बने.

Mar 30, 2022 20:44 IST

द रसेल शो इज ऑन

Mar 30, 2022 20:37 IST

KKR vs RCB LIVE: बैंगलोर ऑन टॉप

कोलकाता नाइट राइडर्स को सातवां झटका लगा है. हर्षल पटेल ने आते के साथ ही सैम बिलिंग्स की पारी का अंत कर दिया है. बिलिंग्स 14 रन बनाकर चलते बने.

Mar 30, 2022 20:34 IST

मैच की अबतक की कहानी

Mar 30, 2022 20:25 IST

हसरंगा ऑन फायर

Mar 30, 2022 20:23 IST

हसरंगा का स्पिन जाल

वानिंदु हसरंगा ने नरेन को पवेलियन भेजने के बाद अगली ही बॉल पर जैक्सन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया है. केकेआर ने छठा विकेट गंवा दिया है. बैंगलोर इस मैच में अब टॉप पर है.

Mar 30, 2022 20:20 IST

बुरी तरह लड़खड़ाई केकेआर की पारी

वानिंदु हसरंगा की स्पिन का जादू एकबार फिर चला है और इस बार शिकार हुए हैं सुनील नरेन. सुनील 12 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता के स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 67 रन ही लगे हैं और आधी टीम वापस लौट चुकी है.

Mar 30, 2022 20:11 IST

फाफ का हर दांव अभी तक फिट बैठा है

Mar 30, 2022 20:07 IST

KKR vs RCB LIVE: कोलकाता ने गंवाया कप्तान का विकेट

कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया है. वानिंदु हसरंगा ने अय्यर को 13 रनों के स्कोर पर चलता किया है. कोलकाता की पारी अब लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है.

Mar 30, 2022 20:04 IST

आकाश ने केकेआर के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी है

Mar 30, 2022 20:02 IST

KKR vs RCB LIVE: नीतिश राणा हुए आउट

आकाश दीप ने केकेआर को एक और झटका दिया है और इस बार उनका शिकार हुए हैं नीतिश राणा. राणा एक चौका और छक्का लगाकर 10 रन बनाकर आउट हुए हैं.

Mar 30, 2022 20:02 IST

KKR vs RCB LIVE: रहाणे चले पवेलियन

केकेआर को दूसरा झटका लगा है और सिराज ने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेज दिया है. कोलकाता के स्कोर बोर्ड पर 32 रन लगे हैं और रहाणे 9 रन बनाकर लौट रहे हैं. नीतिश राणा नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे हैं.

Mar 30, 2022 19:52 IST

पहली गेंद से लय में दिख रहे हैं कप्तान सहाब

Mar 30, 2022 19:49 IST

आकाश में गई गेंद को दीप ने अपने फॉलो थ्रू में पकड़ा

Mar 30, 2022 19:44 IST

बैंगलोर को मिली पहली सफलता

केकेआर ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. आकाश दीप ने वेंकटेश अय्यर को 10 रनों के स्कोर पर चलता किया है.

Mar 30, 2022 19:40 IST

KKR vs RCB LIVE: 2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 10/0

Mar 30, 2022 19:31 IST

केकेआर की पारी का हुआ आगाज

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज करने के लिए वेंंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. 

Mar 30, 2022 19:10 IST

केकेआर एक बदलाव के साथ उतरी है

Mar 30, 2022 19:06 IST

KKR vs RCB 2022 Playing XI

Kolkata Knight Riders Playing XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

Royal Challengers Bangalore Playing XI: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

Mar 30, 2022 19:02 IST

KKR vs RCB LIVE: बैंगलोर की पहले गेंदबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

Mar 30, 2022 18:55 IST

तैयारी कर लीजिए अब टॉस की

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले का टॉस अब से कुछ ही देरी में होने वाला है. ओस मैच में अपना किरदार निभाती नजर आएगी, तो जो टीम टॉस जीतेगी वो यकीनन चेस करना पसंद करेगी. बाकी तस्वीर अगले कुछ मिनटों बाद क्लियर हो जाएगी. जुड़े रहिए हमारे साथ.

Mar 30, 2022 18:36 IST

देखिए Shreyas Talpade और Pravin Tambe के साथ हमारी खास पेशकेश

Mar 30, 2022 18:26 IST

रहाणे इस सीजन कुछ साबित करके दिखाने आए हैं

Mar 30, 2022 18:25 IST

जीत पर होंगे राइडर्स सवार या बैंगलोर वाले दिखाएंगे रॉयल खेल

नमस्कार, गुड ईवनिंग, बहुत स्वागत है आपका कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस महामुकाबले में. कागज पर दोनों टीमें धाकड़ दिखाई दे रही हैं और पहले मैच में खेल भी वैसा ही दिखाया था. हालांकि, बैंगलोर की टीम को गेंदबाजों ने निराश जरूर किया था. लेकिन, श्रेयस अय्यर की केकेआर ने खेल के तीनों ही विभाग में चेन्नई को चारों खाने चित किया था. आंकड़ों पर गौर करेंगे तो कोलकाता का पलड़ा आरसीबी के खिलाफ भारी रहा है, पर यह आईपीएल 2022 है सहाब नए खिलाड़ी, नई जर्सी और नए रिकॉर्ड्स भी.

Mar 30, 2022 18:20 IST

सिराज का स्पैल याद है ना!

Mar 30, 2022 17:41 IST

RCB vs KKR LIVE: क्या होगी RCB की प्लेइंग XI?

Mar 30, 2022 17:04 IST

RCB vs KKR LIVE: बैंगलोर का किला भेदने की आज है तैयारी

Mar 30, 2022 16:30 IST

क्या आज चमकेगी मियां की गेंदबाजी?