आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना राजस्थान के रॉयल्स (RR) के साथ हुआ. राजस्थान ने एकतरफा मुकाबले में आरसीबी को 29 रनों से हार का स्वाद चखाया. राजस्थान से मिले 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की पूरी टीम महज 115 रन बनाकर ऑलआउट हुई. गेंदबाजी में कुलदीप सेन ने चार, तो अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले रियान पराग द्वारा खेली गई 31 गेंदों में 56 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान ने टॉस गंवाने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. रियान के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 27 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की यह 8वें मैच में छठी जीत है और टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर एक की कुर्सी हासिल कर ली है. बैंगलोर को इस सीजन की चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है.
इस सीजन में यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दूसरी बार मैदान पर उतरेंगी. पहली भिड़ंत में आरसीबी ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की सेना को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया था. ऐसे में राजस्थान की टीम इस मुकाबले में हिसाब चुकता करना चाहेगी. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) बेहतरीन फॉर्म में मौजूद हैं और इस सीजन तीन शतक जड़ चुके हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 7 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप पर उनका कब्जा है. बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
राजस्थान और बैंगलोर की टीमें आईपीएल के इतिहास में अबतक 23 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं, जिसमें से 13 बार मैदान आरसीबी ने मारा है, तो 10 बार जीत संजू सैमसन की टीम के हाथ लगी है. इस सीजन हुई पहली टक्कर में भी बैंगलोर ने जीत दर्ज की थी.
Rajasthan Royals (Playing XI): Jos Buttler, Devdutt Padikkal, Sanju Samson(w/c), Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Daryl Mitchell, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Kuldeep Sen, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal
Royal Challengers Bangalore (Playing XI): Faf du Plessis(c), Virat Kohli, Glenn Maxwell, Suyash Prabhudessai, Rajat Patidar, Shahbaz Ahmed, Dinesh Karthik(w), Harshal Patel, Wanindu Hasaranga, Josh Hazlewood, Mohammed Siraj
राजस्थान ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर जीत की हैट्रिक लगा दी है. एकतरफा मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से हराया. कुलदीप सेन ने चार और अश्विन ने तीन विकेट चटकाए.
सिराज को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेज दिया है. अब राजस्थान जीत से बस एक विकेट दूर है.
कुलदीप सेन ने मैच की तीसरी सफलता हासिल करते हुए हसरंगा को भी पवेलियन की राह दिखा दी है. हसरंगा महज 18 रन बनाकर आउट हुए.
अश्विन का जादू आज सिर चढ़कर बोल रहा है और इस बार उनके शिकार बने हैं शाहबाज अहमद. शाहबाज महज 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. अब यहां से राजस्थान जीत के काफी करीब दिख रही है.
दिनेश कार्तिक महज 6 रन बनाकर रनआउट हो गए हैं. अब यहां से जीत राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में जाती हुई दिख रही है.
बैंगलोर की हालत अब खस्ता हो चली है और सुयश प्रभुदेसाई भी पवेलियन लौट गए हैं. अश्विन ने दिलाई है राजस्थान को मैच की पांचवीं सफलता.
रजत पाटीदार को अश्विन ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है. बैंगलोर को चौथा झटका लगा है. यह मैच अब पूरी तरह से खुल चुका है.
फाफ डुप्लेसी को आउट करने के ठीक अगली ही गेंद पर कुलदीप ने ग्लेन मैक्सवेल को भी पवेलियन की राह दिखा दी है. मैक्सवेल पहली गेंद पर आउट हुए और अपना खाता तक नहीं खोल सके.
फाफ डुप्लेसी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. राजस्थान के हाथ यह बड़ी सफलता लगी है और विकेट दिलाने वाले गेंदबाज रहे हैं कुलदीप सेन.
6 ओवर का खेल हो चुका है और बैंगलोर ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं. फाफ डुप्लेसी 19 गेंदों में 23 और रजत पाटीदार 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी को अभी जीत के लिए 108 रनों की दरकार है.
एकबार फिर कोहली के बल्ले से वो विराट पारी देखने को नहीं मिल सकी. कोहली महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. राजस्थान को पहली सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई है.
विराट कोहली ने अपना खाता दो लगातार चौकों के साथ खोला है और पहले ओवर के बाद बैंगलोर ने बिना कोई विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं और सभी रन विराट के बल्ले से ही बने हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का आगाज हो चुका है और फाफ डुप्लेसी के साथ मैदान पर उतरे हैं विराट कोहली.
रियान पराग द्वारा खेली गई 31 गेंदों में 56 रनों की आतिशी पारी के दम पर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए हैं. यानी बैंगलोर के सामने अब 145 रन का लक्ष्य है.
रियान पराग ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कमाल की पारी खेली है इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाबले में दबाव की स्थिति में.
राजस्थान ने अपना 8वां विकेट अब रनआउट के रूप में गंवाया है और आउट होने वाले बल्लेबाज हैं प्रसिद्ध कृष्णा. स्कोर बोर्ड पर अभी रन लगे हैं महज 121.
18 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की हालत खस्ता है और टीम ने 7 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं. रियान पराग राजस्थान के लिए अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और 26 रन बना चुके हैं. प्रसिद्ध कृष्णा 2 बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
विराट कोहली ने जोरदार कैच पकड़ते हुए ट्रेंट बोल्ट की पारी का भी अंत कर दिया है. राजस्थान ने अपना 7वां विकेट 110 के स्कोर पर गंवाया है. बोल्ट अपने खाते में 5 रन जोड़ने के बाद आउट हुए.
हसरंगा ने शिमरॉन हेटमायर को भी सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी है. हेटमायर महज 3 रन बनाकर आउट हुए हैं. राजस्थान को छठा झटका 102 के स्कोर पर लगा है.
जोश हेजलवुड ने डेरी मिचेल को 16 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. राजस्थान रॉयल्स की अब आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 99 पर टीम को पांचवां झटका लगा है और हेजलवुड ने मैच की दूसरी सफलता हासिल की है.
13 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 95 रन लगा दिए हैं. रियान पराग 19 और डेरी मिचेल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
संजू सैसमन की 21 गेंदों पर खेली गई 27 रनों की आतिशी पारी का अंत वानिंदु हसरंगा ने कर दिया है. बैंगलोर ने अपना चौथा विकेट खो दिया है और टीम मुसीबत में दिखाई दे रही है.
संजू सैमसन के बल्ले से चौके-छक्कों की शुरुआत हो चुकी है. शाहबाज अहमद के ओवर में संजू ने दो जोरदार छक्के जड़ते हुए ओवर से कुल 15 रन बटोरे. 8 ओवर के बाद राजस्थान ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर अब 64 रन बना लिए हैं. सैमसन 14 गेंदों में 26 और डेरी मिचेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जोश हेजलवुड ने बैंगलोर को तीसरी सफलता दिला दी है और पिछले दो मैच में दो शतक ठोकने वाले जोस बटलर सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. धांसू आगाज किया है बैंगलोर के गेंदबाजों ने इस मैच में.
राजस्थान रॉयल्स ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है और सिराज ने अश्विन को 17 के स्कोर पर पवेलियन भेजा है. बैंगलोर के लिए इस मुकाबले में जबरदस्त शुरुआत हुई है.
राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लग गया है और देवदत्त पडिक्कल को मोहम्मद सिराज ने 7 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है.
राजस्थान रॉयल्स की पारी का आगाज हो चुका है और जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है.
बैंगलोर के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने बताया कि आज विराट कोहली बैंगलोर की पारी की शुरुआत करेंगे. बता दें कि विराट इससे पहले लगातार 2 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं.
Rajasthan Royals (Playing XI): Jos Buttler, Devdutt Padikkal, Sanju Samson(w/c), Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Daryl Mitchell, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Kuldeep Sen, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal
Royal Challengers Bangalore (Playing XI): Faf du Plessis(c), Virat Kohli, Glenn Maxwell, Suyash Prabhudessai, Rajat Patidar, Shahbaz Ahmed, Dinesh Karthik(w), Harshal Patel, Wanindu Hasaranga, Josh Hazlewood, Mohammed Siraj
बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान पहली पारी की शुरुआत करेगी.
कुछ ही देर में दोनों कप्तानों के बीच टॉस होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस की बाजी कौन जीतता है.
नमस्कार, गुड ईवनिंग, स्वागत है आपका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के जबरदस्त मुकाबले में. इस सीजन में यह दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरने जा रही हैं. पहली बार हुई भिड़ंत में राजस्थान के रजवाड़ों को आरसीबी ने हार का स्वाद चखाया था. ऐसे में आज फॉर्म में चल रही संजू सैमसन की टोली के लिए हिसाब चुकता करने की बारी है. जीत किसके हाथ लगेगी यह तो वक्त बताएगा, लेकिन रोमांच फुल ऑन रहने वाला है इस बात की गारंटी है. बाकी लाइव अपडेट्स देने के लिए हम हैं ही यहां पर आपको बस जुड़े रहिए..