आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 31वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हुआ. बैंगलोर ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को 18 रनों से हराया. आरसीबी से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. टीम की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके.
इससे पहले बैंगलोर ने कप्तान फाफ डुप्लेसी द्वारा खेली गई 96 रनों की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. आरसीबी की यह इस सीजन की पांचवीं जीत है, जबकि लखनऊ ने तीसरी हार का मुंह देखा है.
लखनऊ ने इस सीजन खेले अबतक 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि दो में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, बैंगलोर ने भी छह मैचों में से 4 में मैदान मारा है और दो में डुप्लेसी एंड कंपनी को हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में दोनों टीमें जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में पहली बार शिरकत कर रही है और ऐसे में टीम पहली दफा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. लखनऊ ने अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया था, जबकि बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से पीटा था.
Royal Challengers Bangalore (Playing XI): Faf du Plessis(c), Anuj Rawat, Virat Kohli, Glenn Maxwell, Suyash Prabhudessai, Shahbaz Ahmed, Dinesh Karthik(w), Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Josh Hazlewood, Mohammed Siraj
Lucknow Super Giants (Playing XI): KL Rahul(c), Quinton de Kock(w), Manish Pandey, Marcus Stoinis, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Jason Holder, Dushmantha Chameera, Avesh Khan, Ravi Bishnoi
रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी.
हेजलवुड ने मार्कस स्टोइनिस की 24 रनों की पारी का अंत कर दिया है. अब बैंगलोर को जीत के लिए अगली 10 गेंदों में 34 रनों की दरकार है.
जोश हेजलवुड ने आयुष बदोनी को 13 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई दी है. लखनऊ ने अपना छठा विकेट 135 के स्कोर पर गंवाया है.
16 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 128 रन लगा दिए हैं. आखिरी चार ओवर में लखनऊ को अब 54 रनों की दरकार है. यानी पैसा वसूल मैच देखने को मिलने वाला है, क्योंकि अभी क्रीज पर आयुष बदोनी और मार्कस स्टोइनिस मौजूद हैं.
मैक्सवेल ने क्रीज पर सेट नजर आ रहे क्रुणाल पांड्या की 28 गेंदों में खेली गई 42 रनों की पारी का अंत कर दिया है. लखनऊ की अब आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. नए बल्लेबाज क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस उतरे हैं.
मोहम्मद सिराज ने दीपक हुड्डा को 13 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया है. बैंगलोर के हाथ एकदम सही समय पर यह सफलता लगी है. 100 के स्कोर पर लगा है लखनऊ को चौथा झटका. बाउंड्री लाइन पर प्रभुदेसाई ने लाजवाब कैच लपका है. नए बल्लेबाज आयुष बदोनी क्रीज पर उतरे हैं.
12 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ ने 3 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 99 रन लगा दिए हैं. क्रुणाल पांड्या 38 और दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी 8 ओवरों में जीत के लिए लखनऊ को 83 रन बनाने हैं.
हर्षल पटेल ने कप्तान केएल राहुल को 30 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. बैंगलोर को यह बहुत बड़ा झटका लगा है.
8 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 64 रन लगा दिए हैं. कप्तान केएल राहुल एक छोर संभालकर खड़े हैं और 30 रन बना चुके हैं, तो क्रुणाल ने भी 19 रन जड़ दिए हैं.
जोश हेजलवुड एकबार फिर गेंद से चमके हैं और इस बार उन्होंने मनीष पांडे को महज 6 के स्कोर पर चलता किया है. लखनऊ अब दबाव में है और टीम ने 5 ओवर में 33 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा है. जोश हेजलवुड ने डिकॉक को महज 3 रन के स्कोर पर चलता किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का आगाज करने के लिए क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. सामने 182 रनों का लक्ष्य है आज रात.
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. टीम की ओर से फाफ डुप्लेसी ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. लखनऊ के सामने है 182 रनों का टारगेट.
19 ओवर का खेल हो चुका है और बैंगलोर ने 5 विकेट खोकर 177 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. फाफ डुप्लेसी अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं और 94 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि दिनेश कार्तिक 11 रन बना चुके हैं.
शाहबाज अहमद 22 गेंदों में 26 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे हैं. बैंगलोर ने 132 के स्कोर पर अपना 5 वां विकेट गंवाया है.
फाफ डुप्लेसी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 15 ओवर के बाद बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 130 रन लगा दिए हैं. शाहबाज अहमद 25 और डुप्लेसी 61 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बैंगलोर की आधी पारी खत्म हो चुकी है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. कप्तान फाफ डुप्लेसी 31 और शाहबाज 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सुयश प्रभुदेसाई की पारी का अंत जेसन होल्डर ने आते के साथ ही कर दिया है. प्रभुदेसाई महज 10 रन बनाकर आउट हुए हैं.
मैक्सवेल की 23 रनों की आतिशी पारी का अंत क्रुणाल पांड्या ने कर दिया है. बैंगलोर की हालत खस्ता है और टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है.
5 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर 43 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. फाफ डुप्लेसी 13 और ग्लेन मैक्सवेल 10 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. चमीरा की गेंद को कोहली सीधा पॉइंट के खिलाड़ी के हाथों में मार बैठे. लखनऊ की धांसू शुरुआत हुई है.
चमीरा ने बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत को महज 4 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. आरसीबी ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का आगाज हो चुका है और फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है.
Royal Challengers Bangalore (Playing XI): Faf du Plessis(c), Anuj Rawat, Virat Kohli, Glenn Maxwell, Suyash Prabhudessai, Shahbaz Ahmed, Dinesh Karthik(w), Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Josh Hazlewood, Mohammed Siraj
Lucknow Super Giants (Playing XI): KL Rahul(c), Quinton de Kock(w), Manish Pandey, Marcus Stoinis, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Jason Holder, Dushmantha Chameera, Avesh Khan, Ravi Bishnoi
दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है और पुरानी टीम के साथ मैदान में उतरेगी.
लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बैंगलोर पहली पारी की शुरुआत करेगी.
कुछ ही देर में दोनों कप्तानों के बीच टॉस होगा. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस की बाजी किसके हाथ लगती है.