आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ. राजस्थान ने युजवेंद्र चहल द्वारा ली गई इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की पहली हैट्रिक के दम पर केकेआर को 7 रनों से हराया. राजस्थान से मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की पूरी टीम 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई. चहल ने एक ओवर में चार तो पूरे मैच में 5 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर द्वारा लगाए गए इस सीजन के दूसरे शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए. बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 38 रन जड़े. यह राजस्थान की इस सीजन की चौथी जीत है, तो केकेआर को लगातार तीसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है.
राजस्थान ने इस सीजन खेले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में संजू सैमसन एंड कंपनी को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, केकेआर ने अपने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं और 6 मैचों में टीम के हाथ 3 में जीत लगी है, तो इतने में ही श्रेयस अय्यर की सेना को हार भी झेलनी पड़ी है.
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान और कोलकाता की टीम 24 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं, जिसमें से 13 में बाजी केकेआर ने मारी है, तो 11 में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला गंवाकर यहां पहुंची हैं.
Kolkata Knight Riders : Venkatesh Iyer, Aaron Finch, Shreyas Iyer(C), Nitish Rana, Andre Russell, Sheldon Jackson, Sunil Narine, Pat Cummins, Shivam Mavi, Umesh Yadav, Varun Chakravarthy
Rajasthan Royals :Jos Buttler, Devdutt Padikkal, Sanju Samson (C), Karun Nair, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Obed McCoy, Yuzvendra Chahal
चहल की हैट्रिक और ओबेड मेकॉय द्वारा फेंक गए कमाल के आखिरी ओवर के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में केकेआर को 7 रनों से हराया. कोलकाता की 210 रन ऑलआउट हुई.
मैक्यो ने शेल्डन जैक्सन को आउट करके एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी कर दिया है.
उमेश यादव ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर में 20 रन कूटते हुए इस मैच की कहानी फिर से पलटकर रख दी है. उमेश ने दो सिक्स और एक चौका जड़ा.
युजवेंद्र चहल ने ली आईपीएल 2022 की पहली हैट्रिक. पैट कमिंस को भी चहल ने भेजा बिना खाता खोले पवेलियन. यह मैच अब राजस्थान का है.
चहल ने राजस्थान का मैच में पक्ष अब भारी कर दिया है. शिवम मावी को पहली ही बॉल पर युजी ने पवेलियन भेज दिया है.
एक ओवर में युजवेंद्र चहल ने मैच का पासा पलट दिया है. पहले वेंकटेश और अब कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई है. अय्यर 85 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए.
वेंकटेश अय्यर को युजवेद्र चहल ने महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. केकेआर की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है.
आंद्रे रसेल को पहली ही गेंद पर अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. यह इस मुकाबला का टर्निंग पॉइंट भी साबित हो सकता है. रसेल जीरो पर आउट हुए हैं.
नीतिश राणा की 11 गेंदों में खेली गई 18 रनों की पारी का अंत युजवेंद्र चहल ने कर दिया है. केकेआर ने 148 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है. हालांकि, कप्तान अय्यर 63 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं.
श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 116 रन लगा दिए हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर 50 और नीतिश राणा बिना खाता खोले खेल रहे हैं.
आरोन फिंच की 28 गेंदों में खेली गई 58 रनों की आतिशी पारी का अंत प्रसिद्ध कृष्णा ने कर दिया है. राजस्थान के हाथ यह बहुत बड़ी सफलता लगी है.
आरोन फिंच ने 25 गेंदों में तूफानी फिफ्टी पूरी कर ली है. केकेआर शानदार तरीके से 218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है.
फिंच के बल्ले ने रफ्तार पकड़ ली है और चहल के पहले ही ओवर में कंगारू ओपनर ने 17 रन कूट डाले हैं. 7 ओवर में कोलकाता ने स्कोर बोर्ड पर 74 रन लगा दिए हैं. केकेआर को अगर मैच जीतना है, तो इसी जोड़ी को लंबा खेलना होगा.
पहले 6 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. आरोन फिंच 23 और कप्तान श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर ने शुरुआत तो दमदार की है, बस इसी लय को बरकरार रखना होगा.
4 ओवर में कोलकाता ने एक विकेट खोकर 31 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. आरोन फिंच 10 और श्रेयस अय्यर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद फिंच और अय्यर केकेआर की पारी को संभालने में जुटे हैं.
केकेआर ने सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया है. नरेन हेटमायर के डायरेक्ट थ्रो पर पवेलियन लौटे हैं.
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 217 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. रविचंद्रन अश्विन 2 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिमरॉन हेटमायर ने 13 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली.
19 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर 199 रन लगा दिए हैं. करुण नायर महज 3 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बने हैं.
पैट कमिंस की शानदार फील्डिंग के दम पर केकेआर ने रियान पराग को पवेलियन की राह दिखा दी है. रियान महज 5 रन बनाकर आउट हुए.
पैट कमिंस ने जोस बटलर की 103 रनों की विस्फोटक पारी का अंत कर दिया है. केकेआर को तीसरी सफलता मिली है.
जोस बटलर ने जोरदार सिक्स लगाते हुए 59 गेंदों में आीईपीएल 2022 का अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है. कमाल की पारी खेली है इस इंग्लिश बल्लेबाज ने. राजस्थान अब बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
संजू सैमसन 19 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. सैमसन को आंद्रे रसेल ने आउट करके राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई है.
14 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट खोकर 148 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. जोस बटलर 88 और संजू सैमसन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जोस बटलर ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज रन बना नहीं रहे, बल्कि चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर बिना किसी विकेट के 60 रन लगा दिए हैं. जोस बटलर 46 और पडिक्कल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
3 ओवर का खेल हो चुका है राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 25 रन लगा दिए हैं. बटलर 17 और पडिक्कल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की पारी का आगाज करने के लिए जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है.
Rajasthan Royals : Jos Buttler, Devdutt Padikkal, Sanju Samson (C), Karun Nair, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Obed McCoy, Yuzvendra Chahal
Kolkata Knight Riders : Venkatesh Iyer, Aaron Finch, Shreyas Iyer(C), Nitish Rana, Andre Russell, Sheldon Jackson, Sunil Narine, Pat Cummins, Shivam Mavi, Umesh Yadav, Varun Chakravarthy
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखाई देगी.