Russia Ukraine War Updates Live : रूस की मिसाइलों से यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है. सात दिनों से हो रहे मिसाइल हमलों में हजारों लोगों की जान तो गई ही है बल्कि कई लोग घायल भी हुए हैं. यूक्रेन में पड़ रही ठंड परेशानी को और बढ़ा रहा है. रूसी हमलों का आलम ये है कि खारकीव का मशहूर फ्रीडम स्क्वायर खंडहर में तब्दील हो चुका है. लोग खौफजदा होकर देश छोड़ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 10 लाख से ज्यादा शरणार्थी यूक्रेन से भागकर पड़ोसी देशों में चले गए हैं.
रूस पर यूक्रेन की सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. यूक्रेन की संसद ने एक कानून को मंजूरी दी है जिसके तहत यूक्रेन में रूस या फिर रूस के नागरिक की संपत्ति को जब्त किया जा सकेगा. रॉयटर्स (Reuters) के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूक को चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन रूस के सैनिकों के शवों से अपनी जमीन ढकना नहीं चाहता है. उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन की सेना ने 9 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा 217 टैंक, 900 APV, 90 तोप, 11 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, 31 हेलिकॉप्टर, 30 एयरक्राफ्ट, 60 फ्यूल टैंक को ध्वस्त किया है.
यूक्रेन के पहले सबसे बड़े शहर खेरसन पर रूस ने कब्जा कर लिया है. मेयर ने इस बात की पुष्टि करते हुए फेसबुक पर अपने लोगों से कहा कि अब वे रूसी सेना का आदेश मानें. खेरसन शहर में लगभग 3 लाख लोग रहते हैं. यह राजधानी कीव से 300 मील दक्षिण में है. बता दें कि रूस इस शहर पर पिछले तीन दिनों से हमले कर रहा है. यहां रिहाइशी इलाकों और अस्पतालों को भी नहीं बख्शा गया है. हालांकि यूक्रेन की सरकार की तरफ से इस शहर पर रूसी कब्जे को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच आज क्वाड देश की अहम वर्चुअल बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम फुमियो किशिदा शामिल होंगे. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच क्वाड मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि, क्वाड को गैर सैन्य संगठन है.
रूस के साथ जारी युद्ध का असर यूक्रेन के आम लोगों पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, पिछले सात दिनों में यूक्रेन से 1 मिलियन यानी 10 लाख लोग पड़ोसी. देशों में भाग गए हैं. कहा गया है कि यह नंबर यूक्रेन की कुल आबादी का 2 फीसदी है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, 2020 के अंत तक यूक्रेन की जनसंख्या 44 मिलियन थी
अमेरिका ने रूस के साथ बेलारूस पर भी कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस और बेलारूस के डिफेंस सेक्टर में होने वाले एक्सपोर्ट पर बैन लगाया गया है।
यूक्रेन द्वारा भारतीय छात्रों को बंधक बनाये जाने के आरोप पर विदेश मंत्रालय ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय छात्रों को बंधक बनाये जाने जैसे हालात के बारे में कोई खबर नहीं है. प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन में हमारा दूतावास वहां फंसे हुये प्रवासी भारतीयों से संपर्क में है. हमारे दुतावास ने यूक्रेन के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क बना रखा है.
युद्ध के आठवें दिन रूस का हमला और तेज हो गया है. यूक्रेन ने भी मान लिया है कि खेरसॉन पर रूस की सेना का पूरी तरह कब्जा हो गया है. फिलहाल खेरसॉन और खारकीव में लगातार धमाके हो रहे हैं.
यूक्रेन में रूसी सेना के हमलों का आज आठवां दिन है. इस बीच सबसे बड़ी खबर खारकीव से आ रही है. यहां भारतीय छात्रों को ट्रेन पर चढ़ने से रोका जा रहा है. खारकीव में लगातार हमले तेज हो गए हैं और अभी भी करीब 200 छात्र यहां फंसे हुए हैं. यहां हालात कितने बिगड़ गए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर खतरे का सायरन बज रहा है.