इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन शुरू हो गया है. यह पहली बार है, जब आईपीएल का ऑक्शन विदेशी धरती पर हो रहा है. इसे दुबई में आयोजित किया जा रहा है. ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ी शामिल हैं, इनमें से अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी. आईपीएल 2024 ऑक्शन से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए बने रहें Editorji के साथ.
मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है.
राइली रूसो को आखिरकार आईपीएल टीम मिली है, जहां उन्हें अनसोल्ड रहने के बाद पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के पेसर नुवान तुषारा को 4.80 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 2 करोड़ के बेस प्राइस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर स्पेंसर जॉनसन ने सभी को चौंकाया है, जहां उन्हें गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग चैंपियन टीम पर्थ के कप्तान एश्टन टर्नर को लखनऊ ने 1 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है.
गुजरात टाइटंस ने पेसर कार्तिक त्यागी को 60 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह के खिलाफ पांच छक्के खाने वाले यश दयाल को आरसीबी ने अपनी टीम में 5 करोड़ रुपए देकर शामिल किया है.
झारखंड के युवा विकेटकीपर कुमार कुशाग्र की किस्मत खुल गई है, जहां उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के विकेटकीपर टॉम कोहलर कैडमोर को 40 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
तेजतर्रार बल्लेबाज शाहरुख खान को खरीदने के लिए आईपीएल नीलामी में टीमों के बीच जमकर होड़ देखने को मिली, जहां गुजरात टाइटंस ने उन्हें 7.4 करोड़ रुपए देकर खरीदा.
अंडर-19 टीम के खिलाड़ी अरशिन कुलकर्णी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है.
युवा अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं. चेन्नई ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
अनकैप्ड खिलाड़ी शुभम दूबे पर राजस्थान रॉयल्स मेहरबान हुई है, जहां टीम ने उन्हें 5.8 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि देकर खरीदा है.
आईपीएल 2024 के लिए हो रहे ऑक्शन में कई बड़े स्पिनर अनसोल्ड रहे. इसमें आदिल रशीद, अकील हुसैन, तबरेज शम्सी और मुजीब उर रहमान का नाम शामिल है.
भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.60 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बोली लगाते हुए 24.75 करोड़ रुपये में स्टार्क को खरीदा.
गुजरात टाइटंस ने 5.80 करोड़ में दिग्गज भारतीय पेसर उमेश यादव को खरीदा है.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को लेकर आईपीएल टीमों में जोरदार टक्कर हुई. आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
धुआंधार बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत 50 लाख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए हैं.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को लेकर नीलामी में जमकर लड़ाई देखने को मिली. मिचेल एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. उन्हें आखिर में चेन्नई ने 14 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रिलीज किए गए हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स में शामिल किया गया है. उनके लिए गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई और फिर लखनऊ भी इसमें कूद पड़ी. आखिर में पंजाब ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोट्सी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा अफगानिस्तानी ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा.
रचिन रविंद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. सीएसके ने रविंद्र को 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा है.
आरसीबी से रिलीज किए गए वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर को कोई खरीदार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस 50 लाख थी. इसके अलावा स्टीव स्मिथ और मनीष पांडे को भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. हेड ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जड़कर अपनी टीम में शामिल किया था.
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक बेस प्राइस 2 करोड़ के साथ उतरे थे. उनके लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. दिल्ली के साथ राजस्थान, ब्रूक के लिए लड़ाई लड़ी. आखिर में ब्रुक को चार करोड़ में दिल्ली ने अपने साथ जोड़ा.
वेस्टइंडीज की टी20 टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.4 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
आईपीएल नीलामी दुबई के कोका कोला एरेना में होगी. यह पहली बार है जब आईपीएल नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जा रही है.
आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इस बार 10 टीमों के कुल 77 स्पॉट खाली हैं. इनमें से 30 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं. यानी 333 खिलाड़ी में से सिर्फ 77 प्लेयर ही बिकेंगे. ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगा.