Janmashtami 2022 Live News Update in Hindi : इस साल रक्षाबंधन की तरह जन्माष्टमी को लेकर भी लोग दुविधा में है कि आखिरकार जन्माष्टमी कब मनाई जाए। कुछ लोगों का कहना कि 8 अगस्त ही जनमाष्टमी है तो कई 19 अगस्त की बता रहे हैं। दोनों ही तारीखों को लेकर ज्योतिषाचार्य अपना-अपना तर्क दे रहे हैं। दरअसल, हिंदू धर्म में कोई भी त्योहार या व्रत तिथि के पर नहीं मनाया जाता है। ऐसे में उदया तिथि में अंतर आने के कारण व्रत-त्योहार में दिनों का फर्क हो जाता है। बता दें कि श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को हुआ था, और अष्टमी तिथि आज यानी 18 अगस्त (Janmashtami 2022 date) को रात 9 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए दोनों ही दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है।
मथुरा, वृन्दावन, बांके बिहारी समेत कई प्रसिद्ध मंदिरों में जन्माष्टमी कल यानी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। जन्माष्टमी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर आपको इस Live Blog में मिल जाएगी।
जन्माष्टमी के खास मौके पर अभिनेता Amitabh Bachchan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म 'खुद्दार' का जन्माष्टमी सॉन्ग 'गोविंदा आला रे आला' फैंस के बीच शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन की 2014 की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से भी जन्माष्टमी सॉन्ग की एक क्लिप शेयर की हैं। Read more
पूरे देश में आज धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है। दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से आज व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर आज विशेष इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में जन्माष्टमी का मुख्य आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर, गुफावाला मंदिर, छतरपुर स्थित आध्य कात्यानी शक्ति पीठ, ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर और पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क में किया जाएगा। इन मंदिरों के आसपास आज जाम की समस्या हो सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज कुछ रास्ते बंद किए गए हैं।
इन सड़कों पर पाबंदी
-पंचकुइयां रोड से मंदिर मार्ग टी-प्वाइंट
-पार्क स्ट्रीट से मंदिर मार्ग की ओर
-जीपीओ-काली बाड़ी मार्ग-भाई वीर सिंह मार्ग
-शिवाजी स्टेडियम पर भगत सिंह मार्ग
-कालीबाड़ी मार्ग पर मंदिर मार्ग से बिड़ला मंदिर की ओर
-कालीबाड़ी मार्ग पर उद्यान मार्ग से मंदिर मार्ग तक
ISKCON Temple, Mayapur
ISKCON Temple, Bangalore
ISKCON Temple, Vrindavan
ISKCON Temple, Delhi
ISKCON Temple, Mumbai
ISKCON Temple, Pune
ISKCON Temple, Hyderabad
ISKCON Temple, Noida
ISKCON Temple, Ahmedabad
ISKCON Temple, Jaipur
ISKCON Temple, Ujjain
ISKCON Temple, Kharghar
ISKCON Temple, Nashik
ISKCON Temple, Pandharpur
ISKCON Temple, Haridwar
Shri Krishna Janmasthan Temple - Mathura, UP
Dwarkadhish Temple - Gujarat
Jagannath Temple - Puri, Odisha
Banke Bihari Temple - Vrindavan, Mathura
Sri Vidhya Rajagopalaswamy temple - Tamil Nadu
देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का खुमार सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड पर भी छाया रहता है। यही वजह है कि नंदलाल पर हिंदी सिनेमा में अब तक कई शानदार गाने बन चुके हैं। यहां हम आपके साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बने कुछ बेहतरी गाने शेयर कर रहे हैं। Read more
'मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया'
'राधा कैसे न जले'
'वो किसना है'
'यशोमति मैया से बोले नंदलाला'
'गो गो गो गोविंदा'
देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मथुरा और वृन्दावन (Mathura & Vrindavan) का नजारा तो देखते ही बन रहा है। कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में तो कल से ही भक्तों के आन का सिलसिला शरू हो गया है। Read more
कृं कष्णाय नम:
ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा
गोकुल नाथाय नम:
ऊं क्लीम कृष्णाय नमः
ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात
ऊं कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।। प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:।।
इस साल 18-19 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में लोग जन्माष्टमी पर सरकारी छुट्टी को लेकर अभी भी कंफ्यूजन हैं। आपकी इस कंफ्यूजन को हम दूर कर देते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, यूपी, हरियाणा, और मध्य प्रदेश में 19 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
कृष्णा जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है। इसी के साथ कृष्णा जी के लिए खास प्रसाद तैयार किया जाता है जिसे मखाना पाग कहते हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है।
मखाना पाग बनाने के लिए आपको चाहिए
मखाना
घी
नारियल
पिसी चीनी
मखाना पाग बनाने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं।
अभिजीत मुहूर्त- 18 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
वृद्धि योग- 17 अगस्त को शाम 08 बजकर 56 मिनट से लेकर 18 अगस्त को शाम 08 बजकर 41 मिनट तक
धुव्र योग- 18 अगस्त को शाम 08 बजकर 41 मिनट से लेकर 19 अगस्त को शाम 08 बजकर 59 मिनट तक
ज्योतिषविदों की मानें तो, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 18 और 19 अगस्त को मनाया जाएगा। दरअसल, इस साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9 बजकर 20 मिनट से शुरू हो रही है और ये 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। इसलिए दोनों ही दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है। Read more