Latest and Breaking News Live Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा की. ओडिशा में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे के लगभग दो दिन बाद, उन पटरियों पर रेल सेवाएं फिर से शुरू हो गईं जहां दुर्घटना हुई थी. ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों परिवारों के बारे में बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है. हमारा कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग लापता हैं
BJP चीफ जे पी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने’ वाले बयान पर जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने ‘नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल’ खोल रखा है. नड्डा ने यह आरोप भी लगाया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भारत का गौरव अच्छा नहीं लगता और वह भारत के आत्मविश्वास को कमजोर करने की कोशिश करते हैं.
BJP अध्यक्ष ने कहा कि जब-जब भारत नये कीर्तिमान स्थापित करता है... जब-जब भारत के नेतृत्व का लोग लोहा मानते हैं, तब-तब हमारे कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी.... बढ़ते गौरव से पता नहीं उन्हें क्या समस्या होती है...ये गौरव उनको पचता नहीं है. यह गौरव उनको अच्छा नहीं लगता.
प्रयागराज के संगम क्षेत्र में रविवार की देर शाम नहाने के दौरान आई तेज आंधी की वजह से गंगा में डूबे 5 लोगों में से 4 के शव सोमवार को बरामद कर लिये गए. वहीं, एक शख्स की तलाश जारी है. इसके अलावा प्रयागराज के ही डीहा घाट पर गंगा में डूबे दो लड़कों के शव भी सोमवार शाम तक बरामद कर लिया गया.
दरअसल रविवार को संगम क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान आई तेज आंधी से कुछ युवक हवा के साथ तेज बहाव की तरफ जाकर डूबने लगे. मौके पर मौजूद जल पुलिस और गोताखोरों द्वारा डूब रहे चार युवकों को बचा लिया गया, जबकि पांच अन्य युवक तेज बहाव में बह गए थे.
32 साल पहले कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या मामले में वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा
अवधेश राय हत्याकांड में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है. आज दोपहर 2 बजे इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा.
ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों परिवारों के बारे में बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है. हमारा कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग लापता हैं, वे जल्द से जल्द अपने परिवारों से मिलें.