Latest and Breaking News Live Today: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है. ओडिशा रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 278 हुई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया.
फिल्म 'शक्तिमान' को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बड़ा प्लान किया बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म है. फिल्म पर 200-300 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं.
CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने बालासोर रेल हादसे के मामले में मंगलवार को FIR दर्ज कर ली. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ओडिशा के बालासोर जिले में पहुंच गई है. एजेंसी को मामले की तह तक जाने के लिए रेल सुरक्षा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद की आवश्यकता हो सकती है.
अधिकारियों को शुरुआती जांच में ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम’ के साथ छेड़छाड़ का संकेत मिलने और दुर्घटना के पीछे तोड़फोड़ की आशंका जताए जाने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. बता दें ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम’ के जरिए ट्रेन की मौजूदगी का पता लगता है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा सिंडिकेट के अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर इमरान को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न अपराधियों को अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 12 सेमी-ऑटोमैटिक और सिंगल शॉट पिस्टल और 55 जिंदा कारतूस बरामद.
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC पर साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से TMC क्यों घबरा रही है, जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. सूरीनाम के दौरे पर गईं मुर्मू को वहां के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने 5 जून, 2023 को एक समारोह में 'द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ येलो स्टार' से सम्मानित किया.