Latest and Breaking News Live Today: दिल्ली के जंतर मंतर से पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने उनका तंबू तो उखाड़ लिया है. लेकिन ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक की एक तस्वीर हैरान कर देने वाली है. उनकी टीम की तरफ से tweet कर कहा गया, 'कुछ चैनल ये अफ़वाह फैला रहे हैं कि साक्षी मलिक ने किसी पुलिसवाले को मारा, ये खबर सरासर झूठ है. साक्षी को बुरी तरह खींचकर Live कैमरा के सामने बस में ठूसा गया, वो दर्द में हैं. उन्हें हिरासत में डराया गया और खराब व्यवहार किया गया.
नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में देश की कुल 25 राजनीतिक पार्टियां शिरकत कर रहीं हैं, तो वहीं कांग्रेस समेत 21 राजनीतिक दलों ने समारोह का बहिष्कार किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की।
संसद भवन ने करीब 60,000 श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है। इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलेरी भी बनाई गई है। आज जब हम लोकसभा और राज्यसभा को देखकर उत्सव मना रहे हैं तो मुझे संतोष है कि हमने देश में 30,000 से ज़्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं। पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज इस ऐतिहासिक अवसर पर कुछ देर पहले संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है। महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, सेवा पथ का, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था। राजा जी और अधिनम के संतों के मार्ग दर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तातंरण का प्रतीक बना था। तमिलनाडु से विशेष तौर पर अधिनम के संत भवन में हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए थे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से स्मारक डाक टिकट जारी किए।
हम उन हजारों श्रमिकों को नमन करता हूं, जिनके कठिन प्रयास से यह भागीरथ प्रयास पूरा हुआ- ओम बिरला
हमारा वर्तमान संसद भवन देश की लोकतांत्रिक गतिविधियों का जीवंत केंद्र रहा है। हमारी प्रगति का मार्गदर्शक रहा है। यह भवन भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण से लेकर हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है: नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह
जंतर-मंतर से संसद भवन जा रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया
मन की बात कार्यक्रम: अगले 25 साल देश के लिए महत्वपूर्ण- पीएम मोदी
बीते वर्षों में भी हमने भारत में नए-नए तरह के म्यूजियम और मेमोरियल बनते देखे हैं। स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए म्यूजियम बनाए जा रहे हैं: 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है: RJD द्वारा किए गए ट्वीट पर भाजपा नेता सुशील मोदी
'महिला सम्मान महापंचायत' के लिए दिए गए समय पर हम 11:30 बजे नई संसद की तरफ कूंच करेंगे। मैं पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि हम शांतिपूर्वक जाएंगे, हमें परेशान न किया जाए। सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें: पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' के आह्वान पर पहलवान बजरंग पुनिया
नए संसद के जरिए देश के कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है: नीरज कुमार, जेडीयू MLC
हरियाणा: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अंबाला में रोका। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' का आह्वान किया गया है। प्रदर्शनकारी महिलाएं इसी में हिस्सा लेने दिल्ली जा रही थी।
आज का दिन देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी देश को नया संसद भवन सौंपने जा रहे हैं...यह संसद भवन 142 करोड़ भारतीयों के लिए स्वाभिमान का प्रतीक है: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, दिल्ली
दिल्ली: थोड़ी देर में नए संसद भवन पहुंचेंगे पीएम मोदी, आज होगा उद्घाटन