Mulayam Singh Yadav Funeral LIVE: समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सोमवार (10 अक्टूबर) सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में उनका निधन (Mulayam Singh Yadav Death) हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैफई जाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
बता दें कि सपा संरक्षक के पार्थिक शरीर का आज राजकीय सम्मान के साथ सैफई गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार से जुड़ा हर अपडेट के लिए इस Live Blog को फॉलो करें।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सलामी देने के लिए मेला ग्राउंड में पहुंच चुके हैं। उनका पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पर लाया गया। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। इस दौरान मेला ग्राउंड में 'नेताजी अमर रहे' की गूंज साफ सुनी जा सकती है। थोड़ी देर में खिलेश यादव मुखाग्नि देंगे।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी रालोद सांसद जयंत चौधरी, सपा नेता रामगोविंद चौधरी समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने सैफई पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई के लिए निकल गए हैं। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ''श्री मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई के लिए प्रस्थान कर रहा हूं।'' वहीं, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सैफइ पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि दोपहर तीन बजे सैफई में मुलायम का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा। इसके लिए चंदन की लकड़ी आ गई है। अंतिम संस्कार स्थल को सजा दिया गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शिवपाल सिंह यादव, सपा सांसद राम गोपाल यादव समेत कई बड़े नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि दी। सिर्फ नेता ही नहींं बल्कि आम जनता भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंच रही है। लोग नेताजी को अंतिम दर्शन दोपहर दो बजे तक ही कर सकेंगे।
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम भी शामिल होंगे। दोनों कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, अपने अपने दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन के लिए हजारों सपाई कार्यकर्ताओं सैफई गांव पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई में बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाए हैं। इसके साथ ही कई हेलीपैड भी बनाए गए हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार से पहले मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को उनके आवास सेंट्रल कोठी पर रखा जाएगा। आपको बता दें कि होली महोत्सव मंच पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा।