मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे है. रूझानों में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी MNF की सत्ता पर खतरा नजर आ रहा है. यहां राज्य की दो क्षेत्रिय पार्टियां MNF और ZPM आमने-सामने हैं. राज्य में 7 नवंबर को मतदान हुआ था. संसद का शीतकालीन सत्र भी आज से शुरू हो चुका है. शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा.
भाजपा नेता बहादुर सिंह ने कहा, "जनता की मांग है कि वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री बनें और उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. पार्टी की बैठक में हमसे पूछा गया तो हम कहेंगे कि उन्हें (वसुंधरा राजे सिंधिया) फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहिए."
DPAP अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को बहुत सारी चीजें करनी चाहिए और जब तक वे (कांग्रेस) उन चीज़ों को नहीं करेगी, खुद में बदलाव नहीं लाएगी तब तक वे भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते. वह कमियां कल भी थीं, वह कमियां आज भी हैं और वह कमियां कल भी रहेंगी."
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की ओर से हमने मांग की है कि मौजूदा आर्थिक स्थिति पर लोकसभा और राज्यसभा में एक चर्चा होनी चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि सरकार अपनी मंजूरी देगी और जल्द ही दोनों सदनों में मौजूदा आर्थिक स्थिति पर कुछ समय तक चर्चा होगी."
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का भारत अपने लिए बड़े लक्ष्य तय कर रहा है और उसे पाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा रहा है. भारत के पास इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ी ताकत है. ये ताकत 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास की है."
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "आने वाले समय में हम पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे और जो नई सरकार बनेगी उसकी जवाबदेही तय करने के लिए हम पार्टी के माध्यम से जनता के लिए काम करेंगे."
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "कभी-कभी कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते हुए देश का विरोध करने लगती है. कांग्रेस को इस पर एक बार विचार करना चाहिए क्योंकि देशहित में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए. दुर्भाग्य से विपक्ष परिपक्व नहीं है. हारने के बाद यही होता है कि कांग्रेस या तो EVM पर आरोप लगाती है या प्रशासन पर आरोप लगाती है."
Mizoram Election Result 2023: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने राजभवन में राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को अपना इस्तीफा सौंपा.
भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा, "निश्चित रूप से केंद्र सरकार की योजनाएं और केंद्र सरकार के विकास के कार्यों को देखकर ही जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है. ये (लोकसभा चुनाव के लिए) बहुत सकारात्मक संकेत है. पिछली बार से भी अधिक सीटें आने की उम्मीद है."
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "भाजपा को तीन राज्यों में बड़ी सफलता मिली है. जनता को हमपर विश्वास है. हमने लोगों के लिए काम किया था इसलिए 3 राज्यों में सत्ता मिली है, इसका मतलब साफ है कि 2024 में मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, NDA की सरकार आएगी."
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "हम निराश नहीं है, लोकतंत्र-राजनीति में इस प्रकार के परिणाम आते हैं. भाजपा जैसी बड़ी पार्टी का मुकाबला करने के लिए उन्हें काफी तैयारी करनी पड़ेगी. आने वाले समय में परिणाम दूसरे होंगे."
दिल्ली शराब नीति के कथित घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि को 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बीच इससे पहले न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें सोमवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'जनता ने वोट दिया और 5 राज्यों में चुनाव हो गए. जम्मू-कश्मीर में 6-7 साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं. हम भी भारत का हिस्सा हैं और हमारे साथ भी इंसाफ होना चाहिए...जीत और हार तो होती रहती है. हमें हार-जीत से सीखना चाहिए कि भारत को एक रखना है और भारत को मजबूत करना हम सबका काम है. (INDIA) गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा... हमें ज्यादा काम करना पड़ेगा, मेहनत करनी पड़ेगी'
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजनीति में ऐसा होता रहता है. हम चुनाव के नतीजों से निराश नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि आगे लंबी लड़ाई है. हालांकि उन्होंन इंडिया गठबंधन को लेकर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उन्हेंने यह जरूर कहा कि भविष्य की राजनीति पर विधानसभा चुनाव के नतीजों का कोई असर नहीं पड़ेगा.
कांग्रेस पार्टी पर टीएमसी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'मैं विश्वास करने या विश्वास करना बंद करने वाला कोई नहीं हूं. लोकतंत्र में, अंतिम शब्द जनता का होता है. अगर कांग्रेस चाहती है कि सभी एकजुट हों और भाजपा से लड़ें, तो मैं ऐसा करूंगा. 'मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ज्यादा समय नहीं है. सभी को एक साथ लाने का प्रयास शुरू हो गया है. यदि आप चाहते हैं कि सभी एक साथ लड़ें, तो यह आपके कार्यों में प्रतिबिंबित होना चाहिए, आपके शब्दों में नहीं.'
मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी है... प्रचंड बहुमत के साथ 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी.'
तमिनाडु में भारी बरिश के चलते जलजमाव की स्थिति ने हालात नाजुक बना दिए हैं. इस बीच अब चैन्नई एयरपोर्ट से सोमवार रात 11 बजे तक के लिए सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. यहां एयरपोर्ट पर जलजमाव कि स्थिति बन गई है.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है. इस बीच अब राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था.
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जा रहा है. इस बीच ताजा खबर बीजेपी के लिए सामने आई है. राज्य में बीजेपी ने दो सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस महज एक सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस की हार के बाद अब विपक्षी दलों के नेताओं के बायन सामने आ रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, 'जो जीता हुआ होता वह कुछ भी कह सकते हैं और जो हार जाते हैं उन पर सवाल उठाए जाते हैं. इनकी (BJP) पॉलिसी है कि यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, राजीव गांधी के जमाने में 412 में (कांग्रेस) जीते थे, उस रिकॉर्ड को इन्हें (BJP) तोड़ना है.'
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद अब राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच हैदराबाद में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक की जा रही है. पार्टी की इस बैठक में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के साथ दूसरे कांग्रेस विधायक मौजूद हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर अपना कब्जा जमा लिया है. इस बीच पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "छत्तीसगढ़ की इस नई सरकार में हमारे लिए पहली चुनौती अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पहली कैबिनेट से ही लागू करना होगा. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई गारंटी और हमारी पार्टी द्वारा किए गए वादों को प्राथमिकता दी जाएगी."
मिजोरम में MNF को हरा कर ZPM ने राज्य की सत्ता पर कब्जा जमा लिया है. इस बीच ZPM के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मिज़ोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. निवर्तमान सरकार से हमें यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और उसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.' बता दें कि मिजोरम में ZPM को 27 सीटें मिलती नजर आ रही है. जो कि बहुमत से 7 सीटें अधिक हैं.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली जीत के के बाद दिल्ली में बीजेपी की आज शाम बड़ी बैठक करेगी. इस दौरान राजस्थान के पर्वेक्षक तय किए जाएंगे.
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की वजह से बीजेपी जीती. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश छोड़कर गांव-गांव घूम रहे थे.
तेलंगाना में सोमवार को कांग्रेस पार्टी सरकार का गठन कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि राज्य में मुख्यमंत्री आज यानी सोमवार को शपथ ले सकते हैं. बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला है. वहीं, जनता के केसीआर सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है.
तेलंगाना के डिंडिगल में भारतीय वायु सेना का विमान क्रेश हो गया है. इस हादसे में दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गाए हैं. यह हादसा सोमवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर हुआ है.
संसद के शीतकालीन सत्र का पहले विपक्ष ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभ की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
मिज़ोरम चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-28, MNF-8, BJP- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है. राज्य में ZPM और MNF आमने-सामने मानी जा रही थी.
संसद के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है. इस दौरान पीएम मोदी संसद पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष हार का गुस्सा ना निकाले बल्कि साकारात्मक राजनीति करें. पीएम मोदी ने आगे कहा हमें मिलकर आगे बढ़ना है.
तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद सोमवार को पीएम मोदी ने संसद परिसर में कहा कि राज्यों में विधानसभा चुनाव का नतीजा उत्हास बढ़ाने वाला है. बता दें की बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत मिली है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव में जेडपीएम सत्ता हालिस करती हुई नजर आ रही है. इस बीच पार्टी के उम्मीदवार डब्लू चुआनवामा को तुईचांग विधानसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने दो राउंड वोटों की गिनती के बाद 909 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी दी है. तीनों राज्यों में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. इस बीच इन राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. पार्टी ने पर्यवेक्षकों को दिल्ली से रवाना कर दिया है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पार्टी 11 बजे औपचारिक तौर पर बैठक करेगी. इसके बाद विधयाक दल का नेता चुना जाएगा.
मिजोरम में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ZPM ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. विधानसभा चुनाव के नतीजों में ताजा जानकारी के मुताबिक ZPM बहुमत के आंकड़ों से 4 सीटें अधिक पर आगे चल रही है. राज्य में 40 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में जादुई आंकड़ा 20 है.
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है. इस बीच राज्य में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी का राज्य में खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. मिजोरम में बीजेपी शून्य सीटों पर आगे चल रही है.
मिजोरम में सत्ता पर काबिज मिज़ो नेशनल फ्रंट के लिए शुरूआती रुझान चिंताजनक हैं. सुबह 9 बजे तक के रुझानों में एमएनएफ के खाते में सिर्फ 9 सीटें जाती दिख रही है. वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी जेडपीएम फिलहाल 20 सीटों पर आगे है. मिजोरम में कांग्रेस 6 और बीजेपी 0 सीटों पर आगे.
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जा रही है. इस बीच शुरुआती रुझान भी तेजी से बदलते जा रहे हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक जेडपीएम 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एमएनएफ 08 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
Mizoram Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगाणना शुरू हो चुकी है. इस बीच शुरुआती रुझानों में MNF 1 सीटों पर आगे है. वहीं, जेडपीएम 3 पर आगे है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस बीच जल्द आएगा पहला रुझान आ जाएगा. यहां राज्य के दो क्षेत्रिय पार्टी MNF और ZPM आमने-सामने हैं. राज्य में 7 नवंबर को मतदान हुआ था.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस से राज्य की सत्ता छीनने में कामयाब रही. लेकिन राज्य में 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM 7 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. पार्टी की इन सात सीटों पर जीत के बाद ओवैसी ने कहा, 'तेलंगाना की जनता ने एक फैसला लिया है और हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए. पिछले 10 सालों में KCR के नेतृत्व में तेलंगाना में विकास हुआ लेकिन हम जनता के फैसले की इज्जत करते हैं. 7 सीटों पर हमें जीत दिलाने के लिए मैं जनता का शुक्रगुज़ार हूं.'
संसद का शीतकालीन सत्र भी आज से शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. इसे पहले केंद्र सरकार ने 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. संसद का शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने का आसार भी है.
देश के चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बाद आज यानी सोमवार को मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. वोटों गिनती 8 बजे से शुरू होगी.