लोकसभा चुनाव से पहले आज 3 दिसंबर रविवार को चार राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजें घोषित किए जा रहे हैं. इस बीच चार राज्यों में से तीन राज्यों में बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी पार्टी बहुमत के आंकड़ों से आगे चल रही है. उधर, सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस को सत्ता मिलती दिख रही है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, "मैं राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद करता हूं. PM मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनेगा. हमारी सनातन संस्कृति ही विश्व को नेतृत्व देगी, आज तीनों राज्यों ने भी यही संदेश दिया है."
अंबिकापुर से भाजपा उम्मीदवार राजेश अग्रवाल 10वें राउंड की गिनती के बाद 94 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 90,780 वोट मिले हैं. यहां से उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंह देव पीछे चल रहे हैं.
MP Election Results 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "इस बार की विजय बहुत बड़ी है. कुछ लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर है और कुछ ने कहा 'कांटे की टक्कर है लेकिन ना कांटा मिला ना टक्कर'."
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "भाजपा ने तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छा वोट प्रतिशत भी मिला है. पहले हमारी एक सीट थी लेकिन अब हम 8 पर पहुंच गए हैं. कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, KCR और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हराकर उन्होंने भाजपा का झंड़ा लहराया है."
Election Results 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी. आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है."
Election Results 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो. इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं."
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा है. भाजपा ने अभी 104 सीटें जीती है और फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है.
Assembly Election Results: चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव में शाम 6.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने 102 सीट पर जीत दर्ज की है और 13 सीट पर आगे है. कांग्रेस 58 सीट पर जीत दर्ज करके 11 सीट पर आगे है. इसी के साथ बीजेपी ने राजस्थान में बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए चुनाव हुए हैं.
Assembly Election Results: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां पहुंच गए हैं.
MP Election Results 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.
MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने कहा, "इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं, आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे. मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "आज चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति की राजनीति के दिन खत्म हो गए हैं. नया भारत प्रदर्शन की राजनीति पर वोट करता है. मैं इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों को नमन करता हूं. भाजपा की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई."
Telangana Election Results 2023: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है. यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India
में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं.
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह अप्रत्याशित परिणाम हैं. राज्य में बीजेपी को 117 और कांग्रेस को 67 सीटें मिलती नजर आ रही है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ . मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.
राजस्थान में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से भाजपा उम्मीदवार, वसुंधरा राजे 53,193 वोटों के अंतर से जीत गईं, उन्हें कुल 1,38,831 वोट मिले हैं.
जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है. उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है. यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है.'
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 5.30 बजे इस्तीफा देंगे. राज्य में बीजेपी को बहुमत मिला है. यहां कांग्रेस को महज 70 सीटों पर बढ़त मिली है.
चार राज्यों के साथ तेलंगाना में भी चुनाव के नतीजों की घोषणा की जा रही है. इस बीच राज्य में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 6 सीटों पर जीत मिली है.
तीन राज्यों में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी रविवार शाम 6 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुचने लगे हैं.
गुजरात: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुत अच्छी सफलता मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो नीतियां अपनाई थीं, जनता ने उसे अपना समर्थन देकर हमें (भाजपा) सपोर्ट किया है.'
राजस्थान में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. राज्य में पार्टी बहुमत के आंकड़ों से काफी पीछ है. उधर, टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट नौवें राउंड की गिनती के बाद 5702 वोटों से आगे चल रहे हैं. उधर, राज्य के सीएम अशोक गहलोत 18 हजार वोटों से आगे हैं. एमपी में बीजेपी 113 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित की जा रही है. राज्य में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय आदिवसी पार्टी के राजकुमार रोत ने करीब 70 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब 'INDIA' गठबंधन भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. इस बीच अब जेडीयू ने इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार के हिसाब से चलने की नसीहत दी है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव निखिल मंडल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, I.N.D.I.A गठबंधन को अब आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के अनुसार चलना चाहिए. कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त होने की वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. अब तो कांग्रेस चुनाव भी लड़ ली, रिजल्ट भी सामने है. याद रहे नीतीश कुमार जी इंडिया गठबंधन के सूत्रधार है और वही इस नैया को पार करा सकते है.
राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीनने में कामयाबी हासिल कर ली है. इस बीच राज्य में बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधराजे आगे.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती नजर आ रही है. इस बीच बीजेपी नेता समृति इरानी ने पीएम मोदी को जीत का श्रय दिया है. उन्होंने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक अकेला सब पर भारी'.
मध्य प्रदेश में भले ही कांग्रेस बहुमत के आंकड़ों से काफी पीछ है. इस बीच प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ नौवें दौर की गिनती के बाद छिंदवाड़ा सीट से 15,623 वोटों से आगे चल रहे हैं, अब तक उन्हें कुल 57895 वोट मिले हैं. एमपी में बीजेपी 165 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 65 सीटों पर आगे है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भाजपा को फिर से प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी हैं और मोदी के मन में मध्य प्रदेश है... अमित शाह ने जो रणनीति बनाई ये उसका परिणाम है, हमें जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन मिला. मैं केंद्र को प्रणाम करता हूं. नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद सदैव मध्य प्रदेश को मिला. इतने वर्षों में मध्य प्रदेश सरकार ने कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं छोड़ा जिसमें बेहतर काम न किया हो. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं.'
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सनातन विरोधी पार्टी के रूप में जाने जानी लगी है. कांग्रेस को महात्मा गांधी के रास्तों पर ले जाने वाले लोग पार्टी में घुस आए हैं. यह कांग्रेस की नहीं बल्कि वामपंथियों की हार है. मार्क्स के रास्तों पर पार्टी को ले जाने वाले नेताओं को बाहर किया जाए.
महाराष्ट्र: NCP(शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 'ये लिटमस टेस्ट नहीं है. साल 2019 में राजस्थान और मध्य प्रदेश, दोनों राज्यों में कांग्रेस जीती थी और लोकसभा चुनाव में कुछ और हुआ था. लोकसभा और विधानसभा काफी अलग होते हैं. जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में क्या होगा. लड़ाई में मेहनत करने में क्या है, हार-जीत तो होती रहती है.'
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 51 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही रुझानों में आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं राज्य में कांग्रेस 37 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, 'जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया. प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है. निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है'
4 राज्यों में से 3 राज्यों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. फिलहाल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 157 सीटों पर आगे है और कांग्रस महज 69 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी 112 सीटों पर आगे है और कांग्रेस के खाते में महज 67 सीटें जाती नजर आ रही है. छत्तसीगढ़ में बीजेपी 50 सीट पर आगे है. कांग्रेस 38 सीटों पर आगे.
मध्य प्रदेश में फिलहाल बीजेपी बहुमत के आंकड़ों से काफी आगे निकल गई है. इस बीच राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौरान ने कहा है कि मोदी जी के मन में एमपी है. मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं. हम बहुमत से सरकार बनाएंगे. जनता का प्रेम हर जगह दिख रहा है. लाड़ली बहनों के मन में असीम प्रेम है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. इस बीच इन दोनों राज्यों में बीजेपी के वोट शेयर में भी बढोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी को छत्तीसगढ़ में करीब 45 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है.
विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जा रही है. इस बीच इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ी खबर है. दरअसल, 6 दिसंबर को INDIA गढबंधन की बैठक बुलाई गई है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है. इस बीच दोनों ही राज्यों में पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. जयपुर में पार्टी की महिला कार्यकर्ता नाचती हुई नजर आईं हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को बंपर बढ़त मिलता नजर आ रहा है. राज्य में बीजेपी 160 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एमपी में कांग्रेस महज 67 सीटों पर सिमटती दिख रही है. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौरान ने बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को दी बधाई है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह के घर मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले सिंधिया ने राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया है. राज्य में बीजेपी 135 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस के खाते में महज 91 सीटे जाती दिख रही है.
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह पीछे चल रहे हैं. राज्य में कंग्रेस 44 और बीजेपी 45 सीटों पर आगे है.
राजस्थान कांग्रसे से जुड़ी बड़ी खबर है. राज्य में कांग्रेस नेता सचिन पायलट कोंटा से पीछे चल रहे हैं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सीट सरदारपुर से आगे हैं. उधर, बीजेपी नेता वसुंधरा राजे अपनी सीट से आगे चल रही हैं.
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच यहां रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य में बीजेपी 128 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस 99 सीटे मिलती नजर आ रही है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच बड़ी खबर यह है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी का उम्मीदवार आगे चल है.
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच राज्य में कांग्रस पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस काफी पीछे चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस ने 60 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, ओवैसी की पार्टी 04 सीटों पर आगे चल रही है.
तेलंगाना में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच शुरूआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस फिलहाल 56 सीटों पर आगे है. वहीं, फिलहाल यहां बीआरएस के खाते में 35 सीटें जाती नजर आ रही है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंच चुकी है. राज्य में फिलहाल कांग्रेस के खातों में 44 सीटें जाती दिख रही है. वहीं, बीजेपी 31 सीटों पर आगे है. उधर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. मध्य प्रदेश में फिलहाल बीजेपी 75 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का दबदबा देखने को मिल रहा है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. राजस्थान में फिलहाल बीजेपी 78 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना से भी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी आगे है. तेलंगाना और मध्य प्रदेश से भी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना में बीआरएस 16 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 27 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे है.
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच राज्य में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार कमल नाथ आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस 64 और बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है.
भोपाल (मध्य प्रदेश): कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं तो पहले भी कहता था और आज भी कह रहा हूं कि हम 130 से अधिक सीटों से जीतेंगे."
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू है. यहां बीजेपी 19 कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 और बीजेपी 17 सीटों पर आगे है.
राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट आशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. राज्य में वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझानों में बीजेपी 21 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ देर में पहला रुझान सामने आएगा. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होने में कुछ वक्त बचा है. इससे पहले सभी चार राज्यों में स्ट्रांग रूम खोले जा रहे हैं. इस बीच रायपुर, भोपाल, जयपुर और हैदराबाद से तस्वीरें सामने आ रही हैं.
जयपुर (राजस्थान): भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, "अच्छी उम्मीद है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.... मैं पूरी तरीके से आश्वास्त हूं कि करीब 125 से अधिक सीटों से बीजेपी सरकार बनाएगी."
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. रविवार को चुनाव के नतीजों के बाद सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक करेगी. मतगणना शुरु होने से पहले पार्टी ने जीतेने वाले विधायकों को सीधे जयपुर पहुंचने को कहा है.