27 मार्च 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. यहां आपको सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि मनोरंजन, खेल, आदि विषयों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने को मिलेंगे.
इस्लामाबाद रैली में पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि मेरे मंत्रियों को खरीदने की कोशिश की गई, उन्हें हर लालच दिया गया लेकिन आप मेरे साथ बने रहे, आप लोगों पर मुझे गर्व है
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद में होने वाली रैली से पहले ही झटका लग गया है. उनकी सरकार के कैबिनेट मंत्री शाहजान बुग्ती ने इस्तीफा दे दिया है. जम्हूरी वतन पार्टी (JWP) के प्रमुख और MNA शाहज़ान बुग्ती ने रविवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी से मिलने के बाद इस्तीफा दिया.
पश्चिम बंगाल: बीरभूम जिले के सिकंदरपुर गांव में मिले कच्चे बम. एक फुटबॉल मैदान के पास प्लास्टिक की थैली में पुलिस ने कच्चे बम बरामद किए. इन बमों को निष्क्रिय करने के लिए सीआईडी की बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया था.
बेबी रानी मौर्य ने कहा मैं खुद जाटव समाज से आती हूं. बीजेपी ने एक दलित को आगे रखकर मेयर, राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री और बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. स्वामी प्रसाद मौर्य अवसरवादी थे और बस अवसर खोजने आए थे. आप खुद देखिए कि उनकी क्या हालत है.
जम्मू और कश्मीर : बडगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दिवंगत एसपीओ और उनके भाई का अंतिम संस्कार. अंतिम विदाई देने उमड़ी लोगों की भारी भीड़. इन दोनों पर शनिवार को बडगाम जिले के छत्ताबुग गांव में आतंकवादियों ने हमला किया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में करीब 500 करोड़ के अलग अलग प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. उन्होंने चंडीगढ़ को देश का डिसिप्लींड शहर बताया. उन्होंने कहा कि नगर निगम में बीजेपी को फिर से एक बार सेवा करने मौका दिया गया है. चंडीगढ़ आधुनिक विश्व के इतिहास में नियोजित शहरों की श्रेणी में सबसे विकसित शहर है. मैं चंडीगढ़ प्रशासन को बधाई देता हूं कि उन्होंने चंडीगढ़ में बदलाव के साथ चलने का क्रम बनाया है.
MRSAM-आर्मी मिसाइल प्रणाली की उड़ान का परीक्षण आईटीआर बालासोर, ओडिशा में किया गया. सुबह साढ़े 10 बजे के परीक्षण में मिसाइल ने हाईस्पीड टारगेट को इंटरसेप्ट करके ध्वस्त कर दिया. टारगेट डायरेक्ट हिट में ध्वस्त हुआ. डीआरडीओ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
चीनी विदेश मंत्री Wang Yi ने काठमांडू में नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की.
मालदीव : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की. विदेश मंत्री ने Addu Atoll Memorial पर भी पुष्पांजलि अर्पित की.
शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर बोला हमला. कहा- महबूबा मुफ्ती, बीजेपी की अच्छी दोस्त रही हैं. अफजल गुरु और बुरहान वानी का समर्थन करने के बावजूद, बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में उनके साथ सरकार बनाई. मुफ्ती आज जो कुछ कह रही हैं उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. हमारी पार्टी इसका विरोध जारी रखेगी.
सवाल है कि क्या अयोध्या (Ayodhya) और ज्ञानवापी का मामला एक जैसा है? संपत्ति के मालिकाना हक पर क्या है विवाद ? ASI से खुदाई कराने पर क्या है दलील ? अगर शिवलिंग मस्जिद के नीचे है तो मौजूदा मंदिर (Temple) में किस शिवलिंग की पूजा हो रही है? देखें Exclusive रिपोर्ट
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का खतरा बना हुआ है. PTI रविवार को राजधानी इस्लामाबाद में बड़ी रैली कर रही है. इमरान खान इस्लामाबाद रैली में प्रधानमंत्री पद छोड़ सकते हैं. देखें पूरी खबर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) को लेकर ताजा बयान दिया है. दरअसल, जो बाइडेन ने पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुतिन को कसाई कहा. बाइडेन Warsaw में रिफ्यूजी लोगों से मिलने पहुंचे थे. देखें पूरी खबर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू समेत छह लोगों को 11 साल पुराने एक मामले में एक साल की सजा सुनाई है. इनके ऊपर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. देखें पूरी खबर
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम 47 से 53 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 53 से 58 पैसे तक बढ़े हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 99.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार सितंबर तक किए जाने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब तक लगभग 60 लाख लोग इस फ्री राशन वितरण योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के प्रदर्शन पर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पाइसजेट की गोरखपुर-वाराणसी फ्लाइट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में नौ हवाईअड्डे काम कर रहे हैं. चार साल पहले, राज्य में सिर्फ चार हवाईअड्डे थे और वह सिर्फ 25 जगहों से कनेक्टेड थे. अब देश भर के 75 डेस्टिनेशन के लिए राज्य से उड़ानें उपलब्ध हैं.
मिजोरम : स्पेशल नारकोटिक्स पुलिस के साथ बीएसएफ ने आइजोल में 500, 200 और 100 रुपये वाले 11,35,600 मूल्य की नकली भारतीय करेंसी पकड़ी. एक महिला भी गिरफ्तार.
छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया. छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट को रिस्टोर किया जा रहा है. पुलिस की साइबर सेल को घटना की सूचना दे दी गई है.
लखनऊ के अलीगंज इलाके की अनाज मंडी में शनिवार रात आग लग गई. इस हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
आंध्र प्रदेश : चित्तूर में बीती रात बस ऐक्सिडेंट में 7 लोगों की मौत जबकि 45 घायल हो गए. SP तिरुपति ने बताया कि तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में ड्राइवर की लापरवाही से बस के चोटी से गिर जाने की वजह से हादसा हुआ. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.
2 साल बाद आज से भारत नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करेगा, कोरोना के चलते थी पाबंदी
गुजरात : वडोदरा में 10-12 फीट लंबे अजगर को वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने बचाया. Gujarat Society for Prevention of Cruelty to Animals संस्था के राज भवसर ने बताया कि हमें एक प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन काम के दौरान अजगर दिखाई देने की जानकारी मिली थी.
देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट एक बार फिर से बढ़ गए हैं. दिल्ली में इनमें 50 और 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह से से एक हफ्ते में 5वीं बार कीमतें बढ़ी हैं. दिल्ली में अब पेट्रोल 99.11 रुपये / प्रति लीटर की दर पर मिलेगा जबकि डीजल 90.42 रुपये / प्रति लीटर की दर पर...
मुंबई में पेट्रोल और डीजल के रेट में 53 और 58 पैसे का इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल और डीजल की नई कीमत क्रमश: 113.88 रुपये और 98.13 रुपये हो गई हैं. उधर, चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल का नया रेट 104.90 रुपये और डीजल का नया रेट 95.00 रुपये का है. कोलकाता में इजाफे के बाद नई कीमत 108.53 और 93.57 पर आ गई हैं.