24 अप्रैल 2022 को देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें. हनुमान चालीसा विवाद में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को जेल भेज दिया गया...दिल्ली में इस हफ्ते के अंत तक परा 44 डिग्री पहुंचने की आशंका जताई जा रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. Akhilesh Yadav से मनमुटाव के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Shivpal Yadav ने अपनी पार्टी के संगठन को गति देना शुरू कर दिया है. शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी PSPL के 14 प्रवक्ताओं की सूची जारी की है
Twitter set to accept Elon Musk Offer: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) जल्द ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर के एक शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी करीब 4152 रुपये कैश की बोली लगाई थी. खबर है कि ट्विटर के बोर्ड ने मस्क की इस पेशकश को मंजूरी दे दी है.
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी (MLA Jignesh Mevani) को सोमवार को बेल मिलने के बाद कुछ ही देर में दोबारा अरेस्ट (Arrest) कर लिया गया. हालांकि पुलिस (Assam Police) ने अभी तक ये साफ नहीं किया कि मेवानी को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
खुद पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की है। उनके साथ बीजेपी के पांच विधायक भी थे। तकरीबन 25 मिनट तक गृह सचिव से मिलने के बाद बाहर निकले सोमैया ने कहा- उन्होंने हमारे मुद्दे पर चिंता जताते हुए बताया कि ऐसे ही कई शिकायतें पहले भी यहां आई हैं।
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद के बीच एनसीपी की महिला नेता फहेमिदा हसन खान ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नमाज, नवकार जैसे मंत्रों का पाठ करने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा, वह ऐसा करना चाहती हैं. कृपया पीएम मोदी के घर के बाहर सभी धर्मों का पाठ करने के लिए उन्हें दिन और समय बताया जाए.
देश में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बीते एक सप्ताह में नए मरीजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है. सोमवार को देश में 24 घंटे में 2541 नए संक्रमित मिले. देश में एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 700 पॉइंट से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है. Nifty 16950 के नीचे जा चुका है और इसमें करीब 1.4 फीसदी की गिरावट है. वहीं सेंसेक्स ने 57,000 का अहम लेवल तोड़ दिया है और ये 56,512 के लेवल पर दिखाई दे रहा है.
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से जुड़ी गाइडलाइंस तय करने के लिए आज उद्धव सरकार ने सभी दलों की एक बैठक बुलाई है, लेकिन राज ठाकरे ने इसमें जाने इनकार कर दिया है. बीजेपी की ओर से इस बैठक में देवेन्द्र फडणवीस जाएंगे.
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 10वीं और 12वीं में नॉन प्लान दाखिले के लिए सोमवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है. पंजीकरण की अंतिम चार मई तय की गई है. दाखिले के लिए छात्रों को टेस्ट देना होगा, जो कि 11 मई को आयोजित होगी व 13 मई को नतीजे घोषित होंगे.
राजधानी में आज से मौसम में बदलाव की संभावना है. हालांकि, शाम को बादल छाने के साथ आंधी तूफान आने से राहत मिल सकती है. दूसरी तरफ मौसम विभाग का अनुमान है कि सप्ताह के मध्य तक अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को रविवार को भायखला महिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि उनके पति को नवी मुंबई के तलोजा जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. रवि राणा को पहले आर्थर रोड जेल में रखा जाना था, लेकिन वहां भीड़भाड़ की वजह से उनको दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया.