Latest News Live Updates: Maharashtra Crisis:अयोग्यता नोटिस के खिलाफ शिंदे गुट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

26 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती शुरू. देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां...

Jun 26, 2022 22:15 IST

शिंदे गुट के नेता का बड़ा दावा, अभी एक-दो MLA हमारे साथ आएंगे

शिंदे गुट के प्रवक्ता विधायक दीपक केसारकर ने एक बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अभी एक-दो और शिवसेना विधायक हमारे साथ जुड़ सकते हैं. उनका कहना है कि इन विधायकों और निर्दलीयों की कुल संख्या मिलाकर हमारे पास 51 विधायकों का समर्थन हो जाएगा.

Jun 26, 2022 21:20 IST

शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा, हमारी जान को खतरा

एकनाथ शिंदे और 15 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. शिंदे गुट की तरफ से दायर याचिका में विधायकों ने कहा है कि शिवसेना विधायक दल के 2 तिहाई से ज्यादा सदस्य हमारा समर्थन करते हैं. इस तथ्य से पूरी तरह वाकिफ होने के बाद भी डिप्टी स्पीकर ने  21 जून को पार्टी के विधायक दल का नया नेता नियुक्त कर दिया. याचिका में डिप्टी स्पीकर के नोटिस को पूरी तरह से अवैध और मनमाना बताया गया है. याचिका में कहा गया है कि नोटिस के बाद उन्हें और उनके अन्य सहयोगियों को रोज धमकियां मिल रही हैं. उनके जीवन पर खतरा है. 

Jun 26, 2022 19:14 IST

'काले धब्बे की तरह है आपातकाल'

पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल के कालखंड भारत के वाइब्रेंट डेमोक्रेटिक इतिहास में एक काले धब्बे की तरह है, लेकिन इस काले धब्बे पर सदियों से चली आ रही लोकतांत्रिक परंपराओं की श्रेष्ठता भी पूरी शक्ति के साथ विजयी हुई, लोकतांत्रिक परंपराएं इन हरकतों पर भारी पड़ी. 

Jun 26, 2022 19:04 IST

PM Modi Live in Germany: जर्मनी में पीएम मोदी ने भारतीयों को कर रहे हैं संबोधित

PM Modi Live in Germany: पीएम मोदी रविवार को G7 सबमिट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे. म्यूनिख मे पीएम मोदी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं.

Jun 26, 2022 18:41 IST

आदित्य ठाकरे बोले- शिंदे को ऑफर किया था सीएम पद

आदित्य ठाकरे के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने 30 मई को एकनाथ शिंदे को सीएम पद की पेशकश की थी. उद्धव की तबीयत खराब है, इसलिए शिंदे इस समय का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर इस खेल में बीजेपी शामिल नहीं है तो उनके लोग वहां विधायकों से क्यों मिल रहे हैं.

Jun 26, 2022 17:24 IST

बागियों पर संजय राउत का विवादित बयान, जो 40 विधायक जिंदा लाशे हैं...

 शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बागी विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है. जो 40 विधायक हैं वो जिंदा लाशे हैं.यहां सिर्फ उनके शरीर आएंगे. विधायकों के शरीर पोस्टमार्टम के लिए मुंबई विधानसभा भेजेंगे.

Jun 26, 2022 17:09 IST

राज्यपाल कोश्यारी ने शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने के दिए निर्देश

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने मुंबई के सीपी और महाराष्ट्र डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया है.

Jun 26, 2022 16:16 IST

सीएम मान के गढ़ में हारी आम आदमी पार्टी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे से खाली हुई संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह चुनाव हार गए हैं.

Jun 26, 2022 12:47 IST

आजमगढ़ में निरहुआ 5864 वोटों से आगे

आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर निर्णायक बढ़त बनाई है. निरहुआ 5864 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.

Jun 26, 2022 12:47 IST

महाराष्ट्र में हंगामे के बाद अलर्ट, 15 बागी MLAs को केंद्र ने दी Y+ सुरक्षा

महाराष्ट्र में हंगामे और तोड़फोड़ के बाद केंद्र ने एक अहम फैसला लेते हुए 15 बागी शिवसेना विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी है. खबर है कि इन्हें Y+ कैटेगरी की सीआरपीएफ सुरक्षा दी गई है. 

Jun 26, 2022 11:45 IST

त्रिपुरा के सीएम साहा विधानसभा चुनाव जीते

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली सीट पर विधानसभा चुनाव जीत लिया है. बीजेपी ने जुबराजनगर सीट पर भी जीत हासिल की है. इसके अलावा, अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन जीत गए हैं.

Jun 26, 2022 10:46 IST

आजमगढ़ में निरहुआ और रामपुर में सपा कैंडिडेट को बढ़त

शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. आमजगढ़ और रामपुर दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे हो गई है. आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव ने बड़ी बढ़त बना ली है. 

Jun 26, 2022 10:46 IST

CM योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चॉपर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि पक्षी से हेलिकॉप्टर के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. फिलहाल, CM योगी सुरक्षित हैं. 

Jun 26, 2022 10:06 IST

आजमगढ़ में निरहुआ और रामपुर में सपा कैंडिडेट को बढ़त

आजमगढ़ और रामपुर में मतों की गिनती जा रही है. आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ 647 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, रामपुर में सपा प्रत्याशी 6000 मतों से आगे चल रहे हैं.

Jun 26, 2022 09:32 IST

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा आगे

यूपी के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार असीम रजा 767 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी असीम रजा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम चुनाव जीत रहे हैं. प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को रोकने की बहुत कोशिश की, उन्होंने बूथों से दूर लोगों को डरा दिया. यही कारण है कि मतदान कम था, इससे मार्जिन थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है, लेकिन हम फिर भी चुनाव जीतेंगे.

Jun 26, 2022 09:29 IST

दिल्ली: पोस्टल बैलट की गिनती में राजिंदर नगर सीट पर AAP आगे

दिल्ली के राजिंदर नगर में पहले राउंड की मतगणना जारी है. पोस्टल बैलट की गिनती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं.

Jun 26, 2022 09:28 IST

संगरूर में सिमरनजीत सिंह मान आगे

संगरूर लोकसभा सीट उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान आ गए हैं. शिरोमणि अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान शुरुआती दौर की मतगणना में 2,622 मतों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 1,766 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 482 वोट मिले हैं.

Jun 26, 2022 08:55 IST

धर्मेंद्र यादव भाजपा के निरहुआ से आगे

आजमगढ़ में पहला रुझान आ गया है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निरहुआ से आगे चल रहे हैं. 

Jun 26, 2022 08:53 IST

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी की पुलिस से नोकझोंक

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज मतगणना हो रही है. यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई है. 

Jun 26, 2022 08:40 IST

बागी विधायकों को संजय राउत की एक और चेतावनी, पूछा- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में...

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक बवाल के बीच शिवसेना नेता ने एक ट्वीट कर बागी नेताओं पर निशाना साधा है. संजय राउत ने ट्वीट किया है कि कब तक छिपोगे गुवाहाटी में... आना ही पड़ेगा चौपाटी में...

Jun 26, 2022 08:38 IST

पटना-गुवाहाटी SpiceJet के विमान में टेक ऑफ से पहले खराबी, उड़ान रद्द

पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. SpiceJet की पटना से गुवाहाटी जाने वाली विमान SG 3724 में तकनीकी खराबी का पता चलने से उसे टेकऑफ से पहले पटना एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. जिसके बाद फ्लाइट रद्द कर दी गयी.

Jun 26, 2022 08:37 IST

'अग्निपथ' पर राजनाथ सिंह बोले- नियमित समीक्षा से खामियां दूर करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती की नई योजना अग्निपथ पथ को लेकर उठ रही आशंकाओं को बेवजह करार देते हुए कहा कि इस योजना की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी और खामियों को समय-समय पर दूर किया जाएगा.

Jun 26, 2022 08:37 IST

AAP के एक और विधायक को धमकी, 5 लाख रुपये मांगी गई फिरौती

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अम्बेडकर नगर से विधायक अजय दत्त को धमकी मिली है. पार्टी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि हाल ही में बुराड़ी से विधायक संजीव झा को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी.

Jun 26, 2022 08:36 IST

शिवसेना को MVA के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष: शिंदे

शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिको संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लाभ के लिए समर्पित है.

Jun 26, 2022 08:36 IST

बगावत पर एक्शन में उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे समेत सात बागी मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बागियों के खिलाफ एक्शन में आ गए है. पहले 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर चिट्ठी लिखी और अब 7 मंत्रियों पर कार्रवाई की तलवार लटकाने की तैयारी शुरु कर दी है. ABP न्यूज के मुताबिक उद्धव सरकार जिन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है उसमें एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, और बच्चू कडू शामिल हैं. 

Jun 26, 2022 08:34 IST

आजमगढ़ में काउंटिंग से पहले सपा उम्मीदवार का आरोप- अंदर EVM से खिलवाड़

आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतगणना केंद्र के अंदर ईवीएम से खिलवाड़ किया जा रहा है.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद