26 जून 2022 के देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें...उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती शुरू. देखें दिनभर के हर बड़े अपडेट यहां...
शिंदे गुट के प्रवक्ता विधायक दीपक केसारकर ने एक बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अभी एक-दो और शिवसेना विधायक हमारे साथ जुड़ सकते हैं. उनका कहना है कि इन विधायकों और निर्दलीयों की कुल संख्या मिलाकर हमारे पास 51 विधायकों का समर्थन हो जाएगा.
एकनाथ शिंदे और 15 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. शिंदे गुट की तरफ से दायर याचिका में विधायकों ने कहा है कि शिवसेना विधायक दल के 2 तिहाई से ज्यादा सदस्य हमारा समर्थन करते हैं. इस तथ्य से पूरी तरह वाकिफ होने के बाद भी डिप्टी स्पीकर ने 21 जून को पार्टी के विधायक दल का नया नेता नियुक्त कर दिया. याचिका में डिप्टी स्पीकर के नोटिस को पूरी तरह से अवैध और मनमाना बताया गया है. याचिका में कहा गया है कि नोटिस के बाद उन्हें और उनके अन्य सहयोगियों को रोज धमकियां मिल रही हैं. उनके जीवन पर खतरा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल के कालखंड भारत के वाइब्रेंट डेमोक्रेटिक इतिहास में एक काले धब्बे की तरह है, लेकिन इस काले धब्बे पर सदियों से चली आ रही लोकतांत्रिक परंपराओं की श्रेष्ठता भी पूरी शक्ति के साथ विजयी हुई, लोकतांत्रिक परंपराएं इन हरकतों पर भारी पड़ी.
PM Modi Live in Germany: पीएम मोदी रविवार को G7 सबमिट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे. म्यूनिख मे पीएम मोदी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं.
आदित्य ठाकरे के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने 30 मई को एकनाथ शिंदे को सीएम पद की पेशकश की थी. उद्धव की तबीयत खराब है, इसलिए शिंदे इस समय का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर इस खेल में बीजेपी शामिल नहीं है तो उनके लोग वहां विधायकों से क्यों मिल रहे हैं.
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बागी विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है. जो 40 विधायक हैं वो जिंदा लाशे हैं.यहां सिर्फ उनके शरीर आएंगे. विधायकों के शरीर पोस्टमार्टम के लिए मुंबई विधानसभा भेजेंगे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने मुंबई के सीपी और महाराष्ट्र डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे से खाली हुई संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह चुनाव हार गए हैं.
आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर निर्णायक बढ़त बनाई है. निरहुआ 5864 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.
महाराष्ट्र में हंगामे और तोड़फोड़ के बाद केंद्र ने एक अहम फैसला लेते हुए 15 बागी शिवसेना विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी है. खबर है कि इन्हें Y+ कैटेगरी की सीआरपीएफ सुरक्षा दी गई है.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली सीट पर विधानसभा चुनाव जीत लिया है. बीजेपी ने जुबराजनगर सीट पर भी जीत हासिल की है. इसके अलावा, अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन जीत गए हैं.
शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. आमजगढ़ और रामपुर दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे हो गई है. आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव ने बड़ी बढ़त बना ली है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चॉपर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि पक्षी से हेलिकॉप्टर के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. फिलहाल, CM योगी सुरक्षित हैं.
आजमगढ़ और रामपुर में मतों की गिनती जा रही है. आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ 647 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, रामपुर में सपा प्रत्याशी 6000 मतों से आगे चल रहे हैं.
यूपी के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार असीम रजा 767 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी असीम रजा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम चुनाव जीत रहे हैं. प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को रोकने की बहुत कोशिश की, उन्होंने बूथों से दूर लोगों को डरा दिया. यही कारण है कि मतदान कम था, इससे मार्जिन थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है, लेकिन हम फिर भी चुनाव जीतेंगे.
दिल्ली के राजिंदर नगर में पहले राउंड की मतगणना जारी है. पोस्टल बैलट की गिनती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं.
संगरूर लोकसभा सीट उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान आ गए हैं. शिरोमणि अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान शुरुआती दौर की मतगणना में 2,622 मतों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 1,766 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 482 वोट मिले हैं.
आजमगढ़ में पहला रुझान आ गया है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निरहुआ से आगे चल रहे हैं.
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज मतगणना हो रही है. यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई है.
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक बवाल के बीच शिवसेना नेता ने एक ट्वीट कर बागी नेताओं पर निशाना साधा है. संजय राउत ने ट्वीट किया है कि कब तक छिपोगे गुवाहाटी में... आना ही पड़ेगा चौपाटी में...
पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. SpiceJet की पटना से गुवाहाटी जाने वाली विमान SG 3724 में तकनीकी खराबी का पता चलने से उसे टेकऑफ से पहले पटना एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. जिसके बाद फ्लाइट रद्द कर दी गयी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती की नई योजना अग्निपथ पथ को लेकर उठ रही आशंकाओं को बेवजह करार देते हुए कहा कि इस योजना की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी और खामियों को समय-समय पर दूर किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अम्बेडकर नगर से विधायक अजय दत्त को धमकी मिली है. पार्टी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि हाल ही में बुराड़ी से विधायक संजीव झा को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी.
शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिको संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लाभ के लिए समर्पित है.
खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बागियों के खिलाफ एक्शन में आ गए है. पहले 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर चिट्ठी लिखी और अब 7 मंत्रियों पर कार्रवाई की तलवार लटकाने की तैयारी शुरु कर दी है. ABP न्यूज के मुताबिक उद्धव सरकार जिन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है उसमें एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, और बच्चू कडू शामिल हैं.
आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतगणना केंद्र के अंदर ईवीएम से खिलवाड़ किया जा रहा है.