Latest and Breaking News LIVE Today: एलोपैथी के खिलाफ टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरू रामदेव से स्पष्टीकरण मांगा है. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इस बयान के खिलाफ हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन हुए. दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में अब गृह मंत्रालय ने एक्शन लेते हुए 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. उधर, यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. दिल्ली की जेजे कॉलोनी में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. देश के आठ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में लंपी बीमारी से अब तक 7 हजार से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है.
23 अगस्त की लेटेस्ट खबरों के लिए editorji Blog से जुड़िए
भारत की ब्रह्मोस मिसाइल एक चूक की वजह से मार्च में पाकिस्तान में जा गिरी थी. एयरफोर्स ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता मनीष सिसोदिया ने गुजरात के भावनगर में केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेरे ऊपर सीबीआई की रेड हो रही है. लेकिन मेरी गर्दन ईमानदारी की गर्दन है किसी शिकंजे में नहीं फंसेगी.
पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की रिहाई को लेकर सीबीआऐई के स्पेशल जज को धमकी दी गई है. जज को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि अगर अनुब्रत मंडल को तुरंत नहीं छोड़ा गया तो जज के परिवार को फर्जी मामले में फंसा दिया जाएगा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया की दो-तीन दिन में गिरफ्तारी होगी. पहले ये सुनने में आ रहा था कि उनकी गिरफ्तारी 10-12 दिन में हो सकती है.
बीजेपी ने तेलंगाना से अपने विधायक टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार सुबह को गिरफ्तार किया था.
तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी. राजा के बाद अब तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय को भी हिरासत में ले लिया गया है. दरअसल, बंडी संजय ने भी फारूकी के शो को लेकर कहा था कि हम शो को आयोजित नहीं होने देंगे. TRS पर हमला बोलते हुए बंडी संजय कुमार ने कहा था कि 'तेलंगाना में जोकरों के झुंड द्वारा चलाए जा रहे टीआरएस सरकार का कॉमेडी सर्कस पर्याप्त नहीं है, जो वह अब मुनव्वर फारूकी को ला रहे हैं'. हम फारूकी के शो का बहिष्कार करते हैं.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बेनामी संपत्ति कानून को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई की, और इस दौरान कहा कि कि बेनामी संपत्ति कानून-2016 में किया गया संशोधन उचित नहीं है. साथ ही बेनामी संपत्ति के मामले में तीन साल तक की सजा के कानून को ने निरस्त कर दिया है.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के शिवसेना विवाद मामले की सुनवाई हुई, और कोर्ट ने इस पर फैसला लेने के लिए 5 जजों की संविधान पीठ बना दी है. अब 5 जजों की बेंच तय करेगी कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर आयोग अभी अपनी सुनवाई जारी रखे या नहीं. अब मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.
किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताने वाले मंत्री टेनी के बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है. टिकैत ने कहा कि यह बयान उनके साथ-साथ किसानों के बारे में भी है. इसका जवाब प्रधानमंत्री जी देंगे जिन्होंने कहा था कि किसान भगवान है। इस तरह के लोगों को कैबिनेट में रखना अपनी भद पिटवानी है. (और पढ़ें)
योग गुरू बाबा रामदेव एलोपैथी के खिलाफ बोलकर फंस गए हैं. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव से सवाल किए हैं और स्पष्टीकरण मांगा है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी योग गुरू रामदेव तो एलोपैथी के खिलाफ बोलकर लोगों को गुमराह ना करने की सलाह दी है.
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया. इस दौरान सुरधाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और सर्च अभियान जारी है.
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी विधायक टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने टी राजा की गिरफ्तारी की है. वहीं टी राजा के बयान के खिलाफ हैदराबाद में सोमवार शाम से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. (और पढ़ें)
ओडिशा में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
टिकटॉक स्टार और 2019 में बीजेपी की टिकट पर हरियाणा से चुनाव लड़ चुकीं सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गोवा में हार्ट अटैक की वजह से सोनाली फोगाट की मौत हो गई. बता दें कि सोनाली फोगाट रियल्टी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया, जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें 12 ट्रेनी आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, DIG अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का DIG बनाया गया है. प्रदेश में पहली बार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सांसद और मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अब किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने किसान नेता टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. (पूरी खबर पढ़ें)
कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है, और आज इस यात्रा का लोगो और कैंपेन लॉन्च किया जा सकता गहै. कांग्रेस की इस यात्रा को करीब स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव समेत 150 सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन का साथ मिला है. इस यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से होगी. करीब 3500 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी.
देश के आठ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में लंपी बीमारी से अब तक 7 हजार से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 1.85 लाख मवेशी इस बीमारी से संक्रमित हैं. हालांकि इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है. इस बीमारी के चलते दूध का उत्पादन में कमी आ गई है. (पूरी खबर पढ़ें)
दिल्ली के मुंडका की जेजे कॉलोनी में सोमवार देर रात 2 अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. फिलहाल वारदात के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.