Latest and Breaking News Today Live: राहुल की सांसदी रद्द होने के खिलाफ आज सुबह 10 बजे से शाम बजे तक कांग्रेस का देशव्यापी सत्याग्रह, अकाल तख्त के जत्थेदार ने अमृतपाल को आत्मसमर्पण और पुलिस की जांच में सहयोग की नसीहत दी. देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, 216 लोगों में लक्षण मिले.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि वह हिंदुत्व विचारक वी.डी. सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि वह सावरकर का अपमान करने से बचें.
दिल्ली से गुजरने वाले दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के निर्माणाधीन स्थल पर कुछ वाहनों पर क्रेन पलट गई. हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं.
WPL फाइनल: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया
राजस्थान: अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश ले जा रही प्रयागराज पुलिस की टीम ईंधन भरवाने के लिए उदयपुर में कुछ देर रुकी.
साबरमती जेल से बाहर निकलते हुए माफिया अतीक अहमद के चेहरे पर खौफ साफ दिखा. माफिया अतीक ने बयान देते हुए कहा कि वो मेरी हत्या करना चाहते हैं...
भारत की निखत जरीन ने IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में वियतनाम की दो बार की एशियाई चैंपियन गुयेन थी टैम को हराया. निखत ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया, यह उनका दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक है.
यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर यूपी के प्रयागराज के लिए निकल चुकी है. इस काफिले में 6 गाड़ियां हैं, जिसमें 2 वज्र वाहन भी शामिल हैं. काफिले में 45 पुलिसकर्मी हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में बार-बार मेरे शहीद पिता का और मेरी मां का अपमान किया गया, मेरे भाई को मीर जाफर जैसे नाम दिए गए. ऐसे लोगों को संसद से अयोग्य नहीं ठहराया जाता है, उन्हें जेल नहीं भेजा जाता है.
पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 99वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अंगदान पर की. पीएम ने कहा कि एक व्यक्ति का अंगदान 8-9 लोगों को जीवन दे सकता है.
उमेश हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद से पूछताछ करने यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल पहुंची है.माना जा रहा है कि यूपी पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते यूपी लाने की तैयारी में है.
दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली- NCR में आज भी रात तक बारिश के आसार हैं.
शहबाज सरकार की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने लाहौर के ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान में रैली की. बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोंधित करते हुए इमरान ने कहा- लोगों के जुनून पर बाधाओं से अंकुश नहीं लगाया जा सकता.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट संचार कंपनी वनवेब रविवार को 36 सैटेलाइटों को लॉन्च करेगी. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ आज कांग्रेस का देशव्यापी सत्याग्रह है. दिल्ली के राजघाट पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी समेत बड़े नेता 'संकल्प सत्याग्रह' में हिस्सा लेंगे. ये 'संकल्प सत्याग्रह' सभी जिलों और प्रांतों में भी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.