Latest and Breaking News Today Live: जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार सुबह दो ब्लास्ट हुए. इस ब्लास्ट में 7 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और तफ्तीश शुरू कर दी गई है. विस्फोट का आतंकी कनेक्शन भी सामने आ रहा है.
शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. राउत ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना कोई भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा का मकसद घृणा और डर को दूर करना है और उनका उद्देश्य अपनी पार्टी के बैनर तले विरोधी दलों को एकजुट करना नहीं है.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं और देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना कोई भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा का मकसद घृणा और डर को दूर करना है और उनका उद्देश्य अपनी पार्टी के बैनर तले विरोधी दलों को एकजुट करना नहीं है.
पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में तेज रफ्तार एक बस के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार 23 यात्री घायल हो गए। हादसे के समय बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर जम्बोनी पुलिस थाने के अंतर्गत तुलसीबोनी में हुई. उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं. सभी को चिल्कीगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां 12 घायलों को झारग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उनकी हालत गंभीर है.’’
मौनी अमावस्या के अवसर पर नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर वापस भारत अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार की सुबह नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र महेशपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बस पलटने से उसमें सवार 45 लोग घायल हुए हैं.
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद WFI ने खेल मंत्रालय को जवाब भेज दिया है और आरोपों को बड़ी साजिश बताया है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ गलत व्यवहार और यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठ बताया है. इसके साथ ही WFI ने पहलवानों को लेकर सवाल उठाए और महासंघ के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंटों के बारे में जानकारी शेयर की है.
उत्तराखंड के हरिद्वार प्रशासन ने 7 मस्जिदों पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर जुर्माना लगाया है. प्रशासन ने कहा कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था.
जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी नई चिट्ठी में कहा है कि मैं और जैकलीन फर्नांडीज दोनों गंभीर रिश्ते में थे. लेकिन, इस रिश्ते से नोरा फतेही जलती थी. हमेशा जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी.
दक्षिण दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई का हिंसक विरोध करते हुए इलाके में दंगा फसाद और पथराव करने के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान समेत 24 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किये हैं.
चीन की घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर (North East) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास 'अभ्यास प्रलय' (IAF to hold Exercise Pralay) करने जा रही है. इस Exercise में सभी प्रमुख हवाई अड्डों को शामिल किया जाएगा. ये बड़ा अभ्यास ऐसे वक्त में हो रहा है जब भारतीय वायु सेना ने इस क्षेत्र में एस-400 वायु रक्षा स्क्वाड्रन को तैनात कर सक्रिय कर दिया है.
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' का लोगो जारी किया है. पार्टी का कहना है कि यह अभियान भारत जोड़ो अभियान का दूसरा चरण है. लोगो जारी करने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि पर राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो अभियान' में विचारधारा के आधार पर मुद्दे उठाए, उसका चुनाव से लेना-देना नहीं था. लेकिन हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सौ फीसदी राजनीतिक है.
भारतीय कुश्ती संघ ने खेल मंत्रालय को अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर जवाब की कॉपी भेज दी है. इससे पहले शुक्रवार को देर रात हुई मैराथन मीटिंग के बाद खिलाड़ियों ने अपना धरना खत्म करने का फैसला किया. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है. समिति के सदस्यों में मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, सहदेव यादव और दो वकील भी शामिल हैं. जांच होने तक बृजभूषण शरण सिंह अपने पद पर कार्य नहीं कर सकेंगे