Latest and Breaking News Today Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम (Modi surname) को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में 2 साल की सजा मिली है. सूरत (surat) सेशंस कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए ये सजा दी है. राहुल को कोर्ट से तुरंत 30 दिन की जमानत भी मिल गई. कोर्ट ने राहुल को इसी समय में ऊपरी अदालत में अर्जी दाखिल करने का वक्त दिया है. वे इस दौरान परमानेंट बेल के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेशंस कोर्ट ने जब राहुल से पूछा कि वो क्या कहना चाहते हैं इस मामले पर ? तो राहुल गांधी ने कहा कि मैनें जानबूझकर ये बयान नहीं दिया. बयान से किसी को चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवा गांव में एक युवक ने रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Women's World Boxing Championships : भारत की सभी चार मुक्केबाजों - नीतू घनघस, निखत ज़रीन, लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा ने आज अपने सेमीफ़ाइनल मैच जीते और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया.
दिल्ली 2020 हिंसा: दिल्ली कोर्ट ने MCD के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और दस अन्य के खिलाफ साजिश, दंगा, हत्या और समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं. कोर्ट ने कहा कि ताहिर भीड़ को उकसा रहा था और यह सब घटना के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए किया गया था.
हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार देर शाम नवरात्र के पहले दिन का व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बनी रोटियां और अन्य व्यंजन खाने के बाद करीब 300 लोग बीमार पड़ गये. कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने के बाद लोगों ने उल्टी-दस्त, जी मिचलाने और चक्कर आने की शिकायत की.
मणिपुर के मोइरांग में 60 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.8.. शाम 6:51 बजे आया भूकंप. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी.
महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी... जिस तरह से वे अदालत के आदेश का अपमान कर रहे हैं, हम (बीजेपी) राज्य भर में विरोध करेंगे. राहुल गांधी को पीएम मोदी से माफी मांगनी चाहिए. वे न्यायपालिका का विरोध कर रहे हैं. कल से हम राहुल गांधी के बयान का विरोध और निंदा करेंगे.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उस घर का पता लगाया गया जहां अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत सिंह 19 मार्च की रात रुके थे. पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से यहां से महिला बलजीत कौर को गिरफ्तार किया. बलबीर कौर के घर ही दोनों रुके थे.
Waris Punjab De crackdown: पंजाब IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा- हमने अब तक 207 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से 30 को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है. वे आपराधिक मामलों में शामिल थे. शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 177 लोगों को प्रिवेंटिव डिंटेशन में रखा गया है.
उन्होंने कहा- जहां तक अमृतपाल की निशानदेही का सवाल है, हमारी टीम ने ट्रैकिंग की है. कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. एक सेखोवाल गांव है जिसमें एक गुरुद्वारा है. उन्होंने वहां बाइक भी बदली और उसके बाद नदी पार करने के लिए नाव मंगवाने की कोशिश की. जब वे नाव पाने में नाकाम रहे, तो उन्होंने नदी पार करने के लिए एक पुराने पुल का इस्तेमाल किया.
मार्च 2023 के दूसरे हफ्ते में, भारतीय सेना और वायु सेना ने संयुक्त रूप से मल्टी डोमेन 96 घंटे की एयर लैंड एक्सर्साइज वायु प्रहार को पूरा किया. ऐसा जॉइंटली मिशन को पूरा करने की तैयारियों के परिणामस्वरूप किया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोविड पर कहा कि जिन आठ राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वे महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान है. मैंने 16 मार्च को इन राज्यों को लिखा था कि उन्हें क्या कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा- अब तक भारत में वैश्विक मामलों का लगभग 1% रिपोर्ट किया जा रहा है. सक्रिय मामले अभी 7,600 हैं. रोजाना औसतन 966 मामले सामने आ रहे हैं. फरवरी के दूसरे हफ्ते में रोजाना औसतन 108 मामले सामने आ रहे थे, अब यह बढ़कर 966 हो गए हैं.
पंजाब में खन्ना के डीएसपी हरसिमरत सिंह ने बताया- तजिंदर सिंह गिल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वह अमृतपाल सिंह का गनमैन था. सोशल मीडिया पर हथियार लिए उनकी तरह-तरह की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं था. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत FIR दर्ज की गई थी. वह अजनाला कांड में भी शामिल था. आगे की जांच चल रही है.
Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को विधानसभा जाते समय बातचीत करते देखा गया.
कर्नाटक: कलबुर्गी नगर निगम में बीजेपी ने मेयर, डिप्टी मेयर पद का चुनाव जीता. वार्ड संख्या 46 का प्रतिनिधित्व करने वाले विशाल दरगी और वार्ड संख्या 25 से शिवानंद पिस्ती मेयर व डिप्टी मेयर चुने गए.