Latest and Breaking News Today Live: देश में मौसम का मिजाज अब बदल गया है. ठंड के बीच राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में बारिश हो रही है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के खिलाफ विपक्ष एकजुट. संसद का बजट सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले सोमवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की मृत्यु के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी ASI गोपाल कृष्ण दास का एक 9 एमएम पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल हैंडसेट ज़ब्त की है। ज़ब्त सामान को बैलिस्टिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा: क्राइम ब्रांच
बिहार: भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, गाड़ी पर हुआ पथराव
गांधीनगर: शिष्या से रेप के मामले में आसाराम बापू दोषी, गांधीनगर कोर्ट कल करेगा सजा का एलान
लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दोषी मुर्तजा को NIA कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेसवे दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा के समय को लगभग 2 घंटे कम कर देगा।
दिल्ली: 6 फरवरी को PM मोदी कर्नाटक में 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' उद्घाटन करेंगे
दिल्ली: 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने महात्मागांधी की पुण्यतिथि पर राज घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा की, ब्लास्ट में 28 लोगों की मौत
आज विपक्ष जहां एक तरफ हमको अपना सुझाव,सलाह देते हैं वहीं दूसरी तरफ भारत जोड़ो यात्रा में जाकर जोशीमठ को अलग तरीके से प्रस्तुत करने का काम करते हैं ये निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य के हित में नहीं है। इससे राज्य की छवि खराब करने का भी प्रयास हुआ है: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने ग्रेनेड नहीं प्यार दिया. मैंने हिंसा देखी और सही है. मोदी जी, अमित शाह जी और आरएसएस के लोगों ने हिंसा नहीं सही है, वह डरते हैं. हम जम्मू-कश्मीर में चार दिन पैदल चले, बीजेपी का कोई नेता पैदल नहीं चल सकता है, क्योंकि वो डरते हैं.
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी नहीं भुलाया जाएगा और एक विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करता रहेगा।’’ राष्ट्रपिता गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
UP के महराजगंज जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां बीते 10 महीनों के भीतर 111 शिशुओं की मौत हो चुकी है. महराजगंज में डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बैठक में 10 माह में हुई 111 नवजात शिशुओं की मृत्यु पर चिंता जताते हुए इसके कारणों के जांच के निर्देश दिए हैं. यह टीम जानने की कोशिश करेगी कि आखिर इतने शिशुओं की मौत क्यों और कैसे हुई?
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि है. राजघाट में बापू की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होना है जिसमें करीब पौने 11 बजे पीएम मोदी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि देंगे.
श्रीरामचरित मानस को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछूंगा कि मैं शूद्र हूं या नहीं. अखिलेश ने कहा कि मैं या सपा श्रीराम और श्रीरामचरित मानस के खिलाफ नहीं है. लेकिन, मानस में जो लिखा है उसे नकारा नहीं जा सकता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वे आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ एकजुट हैं.
दिल्ली और एनसीआर में बादलों का डेरा है. रविवार से हो रही हल्की बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे.