Latest and Breaking News Today Live: केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा.
अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है.
इसमें कहा गया है कि ‘‘सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को 23 मार्च 2023 से अयोग्य ठहराया जाता है.’’
कर्नाटक सरकार ने लिंगायत आरक्षण को 5% से बढ़ाकर 7% और वोक्कालिगा समुदाय के लिए आरक्षण 4% से बढ़ाकर 6% करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने दी जानकारी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को छोड़कर सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ में शामिल अन्य घटकों के विधायकों ने शुक्रवार को गुजरात की एक कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के विरोध में राज्य विधानसभा परिसर में मार्च किया.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को UA (P) अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के तहत राजस्थान के जयपुर और कोटा में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के दो कार्यालयों को 'प्रोसीड्स ऑफ टेररिज्म' के रूप में कुर्क किया.
Delhi: लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली में डीडीयू मार्ग पर कांग्रेस पार्टी के निर्माणाधीन नए मुख्यालय में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया.
राहुल का Tweet- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... "
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (75) ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में मैसूरु जिले में अपने गृह क्षेत्र वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं.
उन्होंने वरुणा सहित दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। फिलहाल, वरुणा का प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके बेटे डॉ. यतींद्र सिद्धरमैया कर रहे हैं.
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा- उन्होंने इंदिरा गांधी को भी परेशान किया था और उन्हें संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था और उन्होंने इसकी कीमत चुकाई थी. इंदिरा गांधी की लहर आई और वह भारी बहुमत से पीएम बनीं. मैं कह सकता हूं कि हालिया गतिविधियों से 2024 के चुनाव में संभावनाएं बढ़ेंगी. लोग इस तरह की तानाशाही एनडीए सरकार को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- कम से कम लंदन और सैन फ्रांसिस्को में, हमने हमले के मामले को मजबूती से उठाया है. आपने इस संबंध में हमारे द्वारा दिए गए बयानों को भी देखा होगा. हम उम्मीद करते हैं कि मेजबान सरकारें इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए कार्रवाई करेंगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी करेंगी.
कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘काला दिन’ है और वह मोदी सरकार के इस ‘सुनियोजित कदम’ के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी. पार्टी ने यह भी कहा ‘‘भारतीय लोकतंत्र ओम शांति.’’
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. चोर कहना हमारे देश में एक अपराध हो गया है. चोर और लुटेरे अभी भी आज़ाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई. यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है. सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं. यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है. लड़ाई को दिशा देनी होगी.
केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ऐलान किया- नई पेंशन स्कीम की समीक्षा होगी. कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन और देश के झंडे का अपमान करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गृह मंत्रालय के आदेश पर लंदन दूतावास में प्रदर्शन करने वाले खलिस्तान समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है
14 राजनीतिक दलों ने केद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाये हैं और सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर गाइडलाइंस बनाए.
मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल सजा का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने गुरुवार (23 मार्च) को एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह कथित शूर्पणखा वाले कमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी.