मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. इंडोनेशिया में शनिवार रात एक फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 174 हो गयी है.
वायुसेना के जोधपुर एयरबेस में 3 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना में देश मे बना पहला हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल होगा . पहली यूनिट में 10 एलसीएच शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी भी शामिल होने वाले हैं. इस हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि एचएएल ने बंगलूरू में बनाया है.
हैदराबाद पुलिस ने रविवार को सार्वजनिक समारोहों में हथगोले फेंकने की साजिश रचने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 हथगोले बरामद किए है.
सलमान खान ने कहा कि लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करना चाहता हूं. बात यह है कि जब हम एक साथ काम करना शुरू करेंगे, तो कल्पना करें कि हम सभी के पास दर्शकों की कितनी बड़ी संख्या होगी. सलमान खान ने कहा कि अभिनेताओं को बेहतर अवसरों के लिए हॉलीवुड जाने के बजाय विभिन्न भारतीय फिल्मों में हाथ आजमाने चाहिए.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है. उनकी यात्रा फिलहाल कर्नाटक पहुंची है. कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ही राहुल गांधी रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच तेज बारिश होने लगी. लेकिन वीडियो में देखा गया की राहुल गांधी अपनी अपने इस यात्रा को ना रोकते हुए लोगों को बारिश में भीगते हुए संबोधित कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आत्मघाती धमाका करके जान से मारने की धमकी दी गई है. सीएम ऑफिस ने इसकी जानकारी गृह मंत्रालय से साझा की है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की एकतरफा जीत होगी, क्योंकि उनके पास वह अनुभव है जो पार्टी को चलाने के लिए जरूरी है. वह दलित वर्ग से हैं.
सपा नेता मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ने के बाद उनके इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता की तबियत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे है.
उत्तर प्रदेश के भदोही के रामराय पुर इलाके में रविवार को दर्शनार्थियों से भरी एक बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गयी जिससे इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल हो गये. अम्बेडकरनगर से रविवार को पर्यटक बस से ये लोग विंध्याचल जा रहे थे तभी सुबह बस चालक को झपकी आ गयी जिससे यह सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई.
आने वाले समय में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं. उससे पहले C VOTER ने दोनों राज्यों में ABP न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में बीजेपी के लिए तो बेहद अच्छी खबर है, लेकिन कांग्रेस के लिए फिर से निराश करने वाली खबर है. वहीं आम आदमी पार्टी को बहुत बढ़त दिख रही है.
गुजरात: कौन जीतेगा विधानसभा चुनाव
BJP- 63%
कांग्रेस- 9%
AAP- 19%
अन्य- 2%
त्रिशंकु- 2%
पता नहीं- 5%
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. ठगों ने उन्हें केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा, जिसके बाद उनके खाते से 4.36 लाख उड़ गए. एक्टर ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में साइबर ठगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
अमेरिका के फ्लोरिडा में 'इयान' नाम के तूफान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफान से अब तक देश में 47 लोगों की मौत हो चुकी है और भारी नुकसान हुआ है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति संवेदना व्यक्त की है. और जान माल के नुकसान पर शोक जताया.
दिल्ली के मुख्यंमंत्री अरविंद केजरावील (Arvind Kejravil) आजकल अपने चुनावी वादों के लिए जाने जा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने गुजरात की जनता से एक सबसे हटकर वादा कर दिया है, जिसकी चर्चा हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात (Gujarat) में AAP की सरकार बनती है तो हर गाय (Cow) के रख-रखाव के लिए 40 रुपये प्रति गाय पर प्रतिदिन खर्च को देंगे.
कांग्रेस के तीन नेताओं गौरव बल्लभ, दीपेंद्र हुड्डा और नासिर हुसैन ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. अब ये सभी नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए प्रचार करेंगे. गौरव बल्लभ ने कहा कि उन्होंगे कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर इस्तीफा दिया है.
मुलायम सिंह यादव की एक बार फिर से सेहत बिगड़ गई है. मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं. रविवार को अचानक सेहत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
मूसेवाला मर्डर की साजिश रचने वाला गैंगस्टर दीपक टीनू शनिवार रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) दीपक को कपूरथला से मानसा लेकर जा रही थी. इस दौरान रात 11 बजे दीपक फरार हो गया. वह मूसेवाला मर्डर के एक और आरोपी लॉरेंस का गुर्गा है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक पुलिस जवान शहीद हो गया. वहीं हमले में एक अन्य सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है. हमला पुलवामा के पिंगलाना में हुआ है. आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाया.
इंडोनेशिया में शनिवार रात एक फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 174 हो गयी है. मैच के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके चलते प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई और ज्यादातर लोगों की मौत कुचले जाने के कारण हुई है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से हुए एक हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. घटना पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में कल रात मनीष के रूप में पहचाने जाने वाले 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।ॉ
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 'विजय घाट' पर नेता पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)की 153वीं जयंती पर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली में बापू की समाधि राजघाट पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, कई केन्द्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान रोमांच उस वक्त चीख पुकार में तब्दील हो गया जब दो फुटबॉल टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए, इसके बाद जो मंजर सामने आया वो काफी भयानक था. ईस्ट जावा के Kanjurahan स्टेडियम में भगदड़ मच गयी और इसमें करीब 130 लोगों की मौत हो गई . दरअसल दो टीमों फैंस के आपस में भिड़ने पर वहां मौजूद इंडोनेशियाई पुलिस बीचबचाव करने लगी लेकिन स्टेडियम में जबरदस्त भीड़ थी और इस दौरान भगदड़ मच गयी. गुस्साए फैंस ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया. घटना में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं.
जम्मू कश्मीर के शोपियां के बास कूचान में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. कल शोपियां के दूसरे इलाकों में कई आतंकियों को घेराव करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया गया था .
महाराष्ट्र के पुणे (pune)शहर का चांदनी चौक ब्रिज (Chandni Chowk Bridge) अब इतिहास बन गया है. 1 और 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में पुणे के चांदनी चौक ब्रिज को जमींदोज कर दिया गया. चांदनी चौक ब्रिज के आसपास की सड़क को खाली करा लिया गया था और दो सौ मीटर के क्षेत्र में आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी.
इंदौर ने लगातार छठे वर्ष भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है. केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने यह स्थान देश की एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पाया है. शनिवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 पुरस्कारों की घोषणा के दौरान कहा कि जनभागीदारी को देश भर की जनता द्वारा अपनाया जाना चाहिए.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में चंदन की लकड़ी से लदे वाहनों को पकड़ा गया है. इस दौरान 1.2 करोड़ की लकड़ी बरामद की गयी है. ट्रक में करीब 30 लाख की लकड़ी थी जबकि दो कार और एक मोटरसाइकिल में भी लकड़ियां लदी थीं. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.