Latest and Breaking News Today Live: ICU में भर्ती मुलायम सिंह यादव

Updated : Oct 03, 2022 09:00 IST

मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. इंडोनेशिया में शनिवार रात एक फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 174 हो गयी है. 

Oct 02, 2022 22:16 IST

भारतीय वायुसेना में सोमवार को शामिल होगा देश में बना सबसे हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर

वायुसेना के जोधपुर एयरबेस में 3 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना में देश मे बना पहला हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर  शामिल होगा . पहली यूनिट में 10 एलसीएच शामिल होंगे.  इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी भी शामिल होने वाले हैं. इस हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि एचएएल ने बंगलूरू में बनाया है.

Oct 02, 2022 20:39 IST

Hyderabad: आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में 3 गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने रविवार को सार्वजनिक समारोहों में हथगोले फेंकने की साजिश रचने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 हथगोले बरामद किए है.

Oct 02, 2022 20:37 IST

हॉलीवुड जाने के बजाय भारतीय फिल्मों में हाथ आजमाने चाहिए: सलमान खान

सलमान खान ने कहा कि लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करना चाहता हूं. बात यह है कि जब हम एक साथ काम करना शुरू करेंगे, तो कल्पना करें कि हम सभी के पास दर्शकों की कितनी बड़ी संख्या होगी. सलमान खान ने कहा कि अभिनेताओं को बेहतर अवसरों के लिए हॉलीवुड जाने के बजाय विभिन्न भारतीय फिल्मों में हाथ आजमाने चाहिए.

Oct 02, 2022 20:29 IST

कर्नाटक में भारी बारिश के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है. उनकी यात्रा फिलहाल कर्नाटक पहुंची है. कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ही राहुल गांधी रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच तेज बारिश होने लगी. लेकिन वीडियो में देखा गया की राहुल गांधी अपनी अपने इस यात्रा को ना रोकते हुए लोगों को बारिश में भीगते हुए संबोधित कर रहे हैं. 

Oct 02, 2022 19:57 IST

CM एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आत्मघाती धमाका करके जान से मारने की धमकी दी गई है. सीएम ऑफिस ने इसकी जानकारी गृह मंत्रालय से साझा की है.

Oct 02, 2022 19:56 IST

मल्लिकार्जुन खड़गे की होगी एकतरफा जीत: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की एकतरफा जीत होगी, क्योंकि उनके पास वह अनुभव है जो पार्टी को चलाने के लिए जरूरी है. वह दलित वर्ग से हैं. 

Oct 02, 2022 19:56 IST

पिता मुलायम सिंह यादव को देखने अखिलेश यादव पहुंचे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल

सपा नेता मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ने के बाद उनके इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता की तबियत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे है.

Oct 02, 2022 19:24 IST

श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से टक्कर में 40 अधिक लोग घायल

उत्तर प्रदेश के भदोही के रामराय पुर इलाके में रविवार को दर्शनार्थियों से भरी एक बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गयी जिससे इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल हो गये. अम्बेडकरनगर से रविवार को पर्यटक बस से ये लोग विंध्याचल जा रहे थे तभी सुबह बस चालक को झपकी आ गयी जिससे यह सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. 

Oct 02, 2022 19:24 IST

Gujarat Opinion Poll: कौन बनेगा गुजरात का मुख्यमंत्री?

आने वाले समय में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं. उससे पहले C VOTER ने दोनों राज्यों में ABP न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में बीजेपी के लिए तो बेहद अच्छी खबर है, लेकिन कांग्रेस के लिए फिर से निराश करने वाली खबर है. वहीं आम आदमी पार्टी को बहुत बढ़त दिख रही है.

गुजरात: कौन जीतेगा विधानसभा चुनाव
BJP- 63%
कांग्रेस- 9%
AAP- 19%
अन्य- 2%
त्रिशंकु- 2%
पता नहीं- 5%

Oct 02, 2022 19:24 IST

एक्टर अन्नू कपूर हुए साइबर क्राइम के शिकार, बैंक खाते से उड़े 4.36 लाख

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. ठगों ने उन्हें केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा, जिसके बाद उनके खाते से  ​​4.36 लाख उड़ गए. एक्टर ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में साइबर ठगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Oct 02, 2022 17:41 IST

अमेरिका में तूफान से कई लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

अमेरिका के फ्लोरिडा में 'इयान' नाम के तूफान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफान से अब तक देश में 47 लोगों की मौत हो चुकी है और भारी नुकसान हुआ है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति संवेदना व्यक्त की है. और जान माल के नुकसान पर शोक जताया. 

Oct 02, 2022 17:41 IST

केजरीवाल की 'COW' पॉलिटिक्स, गुजरात की जनता से किया वादा

दिल्ली के मुख्यंमंत्री अरविंद केजरावील (Arvind Kejravil) आजकल अपने चुनावी वादों के लिए जाने जा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने गुजरात की जनता से एक सबसे हटकर वादा कर दिया है, जिसकी चर्चा हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात (Gujarat) में AAP की सरकार बनती है तो हर गाय (Cow) के रख-रखाव के लिए 40 रुपये प्रति गाय पर प्रतिदिन खर्च को देंगे.

Oct 02, 2022 17:41 IST

कांग्रेस के 3 प्रवक्ताओं ने दिया इस्तीफा, खड़गे के लिए करेंगे प्रचार

कांग्रेस के तीन नेताओं गौरव बल्लभ, दीपेंद्र हुड्डा और नासिर हुसैन ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. अब ये सभी नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए प्रचार करेंगे. गौरव बल्लभ ने कहा कि उन्होंगे कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर इस्तीफा दिया है.

Oct 02, 2022 16:39 IST

मुलायम सिंह यादव की सेहत फिर बिगड़ी

मुलायम सिंह यादव की एक बार फिर से सेहत बिगड़ गई है. मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं. रविवार को अचानक सेहत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. 

Oct 02, 2022 15:52 IST

मूसेवाला मर्डर में शामिल गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से भागा

मूसेवाला मर्डर की साजिश रचने वाला गैंगस्टर दीपक टीनू शनिवार रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) दीपक को कपूरथला से मानसा लेकर जा रही थी. इस दौरान रात 11 बजे दीपक फरार हो गया. वह मूसेवाला मर्डर के एक और आरोपी लॉरेंस का गुर्गा है. 

Oct 02, 2022 15:43 IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक पुलिस जवान शहीद हो गया. वहीं हमले में एक अन्य सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है. हमला पुलवामा के पिंगलाना में हुआ है. आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाया.

Oct 02, 2022 15:25 IST

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 174 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में शनिवार रात एक फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 174 हो गयी है. मैच के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके चलते प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई और ज्यादातर लोगों की मौत कुचले जाने के कारण हुई है. 

Oct 02, 2022 13:26 IST

कानपुर में दर्दनाक हादसा, 29 लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से हुए एक हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. घटना पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

Oct 02, 2022 12:19 IST

दिल्ली में युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में कल रात मनीष के रूप में पहचाने जाने वाले 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।ॉ

Oct 02, 2022 10:56 IST

पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को देश कर रहा नमन

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 'विजय घाट' पर नेता पहुंचे. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान विभूतियों को पुष्‍पांजलि अर्पित की.

Oct 02, 2022 10:49 IST

गांधी जयंती पर देशभर में कार्यक्रम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)की 153वीं जयंती पर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली में बापू की समाधि राजघाट पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, कई केन्द्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Oct 02, 2022 10:44 IST

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भिड़े टीमों के समर्थक, भगदड़ मचने से 130 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान रोमांच उस वक्त चीख पुकार में तब्दील हो गया जब दो फुटबॉल टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए, इसके बाद जो मंजर सामने आया वो काफी भयानक था. ईस्ट जावा के Kanjurahan स्टेडियम में भगदड़ मच गयी और इसमें करीब 130 लोगों की मौत हो गई . दरअसल दो टीमों फैंस के आपस में भिड़ने पर वहां मौजूद इंडोनेशियाई पुलिस बीचबचाव करने लगी लेकिन स्टेडियम में जबरदस्त भीड़ थी और इस दौरान भगदड़ मच गयी. गुस्साए फैंस ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया. घटना में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं.

Oct 02, 2022 10:42 IST

जम्मू कश्मीर के शोपियां के बास कूचान में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के शोपियां के बास कूचान में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. कल शोपियां के दूसरे इलाकों में कई आतंकियों को घेराव करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया गया था .

Oct 02, 2022 10:34 IST

जमींदोज किया गया पुणे का चांदनी चौक ब्रिज

महाराष्ट्र के पुणे (pune)शहर का चांदनी चौक ब्रिज (Chandni Chowk Bridge) अब इतिहास बन गया है. 1 और 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में पुणे के चांदनी चौक ब्रिज को जमींदोज कर दिया गया. चांदनी चौक ब्रिज के आसपास की सड़क को खाली करा लिया गया था और दो सौ मीटर के क्षेत्र में आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी.

Oct 02, 2022 10:15 IST

स्वच्छता में इंदौर फिर नंबर वन, लगातार छठे वर्ष जीता खिताब

इंदौर ने लगातार छठे वर्ष भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है. केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने यह स्थान देश की एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पाया है. शनिवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 पुरस्कारों की घोषणा के दौरान कहा कि जनभागीदारी को देश भर की जनता द्वारा अपनाया जाना चाहिए.

Oct 02, 2022 10:13 IST

अवैध रूप से ले जा रहे 1.2 करोड़ की चंदन की लकड़ी बरामद

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में चंदन की लकड़ी से लदे वाहनों को पकड़ा गया है. इस दौरान 1.2 करोड़ की लकड़ी बरामद की गयी है. ट्रक में करीब 30 लाख की लकड़ी थी जबकि दो कार और एक मोटरसाइकिल में भी लकड़ियां लदी थीं. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद