Latest and Breaking News Today Live: दिल्ली में सामने आए निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक, इस हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत का पूरा परिवार शामिल था. साहिल से पूछताछ के बाद उसके पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 49 वीं बैठक (49th GST Council Meeting) के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सभी जीएसटी मुआवजे का भुगतान किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों के अभी तक के जीएसटी कंपनसेशन को आज जारी दिया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार माल और सेवा कर यानी जीएसटी मुआवजे के पूरे 16,982 करोड़ रुपये का भुगतान अपनी जेब से करेगी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को छोड़कर सभी विपक्षी दल BJP का मुकाबला करने के लिए एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की है. विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP को केंद्र से हटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस को विपक्षी एकता का नेतृत्व करना चाहिए.
चुनाव आयोग ने शिवसेना की कमान शिंदे गुट के हाथों में सौंप दी है. जाहिर है इस फैसले से उद्धव गुट खफा है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग पीएम नरेंद्र मोदी का गुलाम है. उसने कुछ ऐसा किया है जो पहले कभी नहीं हुआ. उन्हें बाला साहेब ठाकरे का चेहरा चाहिए, उन्हें चुनाव चिन्ह चाहिए, लेकिन शिवसेना का परिवार नहीं. उद्धव ने कहा PM को लगता है वो शिवसेना को खत्म कर देंगे
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बताया कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. उत्तर कोरिया का यह कदम अगले सप्ताह वाशिंगटन में होने वाले अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यास से पहले आया है.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी को राहत के बाद अब दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर तारीख तय कर दी गई है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है. दरअसल शनिवार को CM अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजकर 22 फरवरी को मेयर चुनाव कराने की मांग की थी. प्रस्ताव को LG ने 2 घंटे बाद ही मंजूरी दे दी.
बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली की जनता और जनतंत्र की बड़ी जीत हुई है. दरअसल देश की सबसे बड़ी अदालत ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली नगर निगम के मनोनीत सदस्य मेयर के चुनाव में वोट नहीं डालेंगे.
यूपी के मैनपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी में रसगुल्ले को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया की लोगों ने दुल्हन के मौसा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पूरा मामला कुरावली कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव की है.
शुक्रवार रात को उत्तर प्रदेश के हरदोई में बड़ा सड़क हो गया. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो और अनंगपुर की ओर से आ रही गन्ने से भरी ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस हादसे में दूल्हा, उसके पिता और बहनोई समेत 5 लोगों की मौत हो गई. खबर है कि इस हादसे में 3 लोग जख्मी हो गए.